Home » क्राइम » हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों का आतंक

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों का आतंक

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों का आतंक

मवाना, मेरठ।
हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम किशोरपुर में रविवार रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने ग्रामीण के घर में घुसकर हजारों की नकदी और जेवरात लूट लिए। गाड़ी का सायरन बजने पर बदमाश मौके से फरार हो गए।

पीड़िता रीना देवी पत्नी विक्रम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि घटना के समय उनके पति बीमारी के कारण कमरे में सो रहे थे। पानी लेने के लिए जब वह घर के बाहर नल पर गईं, तभी तीन नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए। बदमाशों ने तमंचे के बल पर उन्हें धमकाया और उनके पति के कमरे के बाहर कुंडी लगाकर उन्हें अंदर खींच ले गए।

बदमाश महिला से एक लाइसेंसी राइफल के बारे में पूछताछ करने लगे, लेकिन राइफल घर में न होने की बात कहने पर उन्होंने घर में रखे संदूक से जेवरात और 20 हजार रुपये लूट लिए। इस बीच, गाड़ी का सायरन बजने पर बदमाश पुलिस के आने की आशंका में भाग निकले।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना से गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

संवाददाता आर के विश्वकर्मा

यह भी पढ़ें 👇 👇

बच्चों के खेल से शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदला

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

चोरों ने निर्माणाधीन मकान को निशाना बनाते हुए हजारों के सामान पर हाथ साफ किया

मवाना में सबसे सुरक्षित माने जाने वाली तहसील के सामने से ही चोरों ने निर्माणाधीन मकान को निशाना बनाते हुए