परीक्षितगढ़ थाना पुलिस द्वारा स्टार्टर व तार चोरी करने वाले तीन शातिर आरोपी माल सहित गिरफ्तार
मेरठ/ परीक्षितगढ़
संवाददाता
परीक्षितगढ़ थाना पुलिस द्वारा स्टार्टर व तार चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि रात्रि चेकिंग के दौरान गुफरान पुत्र खिलाफत निवासी ग्राम जड़ौदा थाना किठौर आमिर पुत्र मोबिन ग्राम बोन्द्रा थाना किठौर अंजार पुत्र इंतजार निवासी ग्राम राधना थाना किठौर को गिरफ्तार किया गया वहीं पूछताछ में उन्होंने बताया कि 6 जुलाई 2024 की रात को जंगल ग्राम इकला रसूलपुर में चार ट्यूबवेलों से एवं ग्राम सोना व खजूरी के जंगल से चोरी किए गए स्टार्टर व तार उन्हीं ने चुराए थे वहीं उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त हथोड़ा पेचकस रेंज पान्ना 800 ग्राम तांबे के तार का गुच्छा घटना में प्रयुक्त एक कार हुंडई i10 एक तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद किया गया। तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक हेमेंद्र सिंह उप निरीक्षक यूटी देश दीपक अजीत सिंह हेड कांस्टेबल दिनेश तेवतिया कांस्टेबल पवन कुमार उपेंद्र कुमार आदि रहे।
यह भी पढ़ें 👇 👇
भारत संजीवनी संस्था ने किसान गोष्ठी का आयोजन किया