दबंग महिलाओं ने अधिवक्ता की दो दिन पूर्व निर्माणाधीन दीवाल को गिरा दिया था।
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के दिलीपपुर थाना क्षेत्र के खामपुर खबोर क्षेत्र का पूरा मामला है दबंग महिलाओं ने अधिवक्ता की दो दिन पूर्व निर्माणाधीन दीवाल को गिरा दिया था। अधिवक्ता ने पुलिस कप्तान अनिल कुमार से की थी पूरे मामले की शिकायत, का संज्ञान लेते हुए आईपीएस अनिल कुमार ने की बड़ी कार्यवाही, दीवाल गिराने वाले दबंगो के खिलाफ हुई बड़ी कार्यवाही। वही अधिवक्ता को मिला इंसाफ एसडीएम पट्टी के आदेश पर कानूनगो और लेखपाल ने दिलीपपुर इंस्पेक्टर को सौंपा ज्वाइंट मेमो जिसके आधार पर पुलिस बल ने अधिवक्ता की बेशकीमती जमीन को दबंगो के चंगुल से कराया मुक्त।
सूत्रों की माने तो दबंगो के पास जमीन का किसी तरह का कोई दस्तावेज नही है न ही किसी प्रकार का कोई स्थगन आदेश है। सिर्फ जिला प्रशासन को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया पर न्यायालय के आदेश की अवहेलना का लगा रहे झूठा आरोप। पूरा मामला खामपुर खबोर दिलीपपुर थाना क्षेत्र का।
इसे भी पढ़ें दिल्ली में 101 साल पहले हुई थी एक दिन में इससे ज्यादा बारिश