ग्राम सभा मौली प्रधान के घर शोक जताने पहुंचे राजा भइया
कुंडा: विकास खंड कुंडा के छोटी चकिया मौली गांव के प्रधान रंजीत यादव के पिता 65 वर्षीय राम अधार यादव की बीमारी के चलते 19 दिसंबर को मौत हो गई थी। खबर की जानकारी होने पर सोमवार को कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया प्रधान के घर पर पहुंचकर पिता की मौत पर शोक जताया। साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर उनके साथ प्रतिनिधि हरिओम श्ंकर श्रीवास्तव, पूर्व प्रमुख संतोष सिंह, बबलू सिंह, बउवा तिवारी, पप्पू सिंह, समाज सेवी संजय जायसवाल जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कइ लोग मौजूद रहे।
पत्रकार राम भुवाल पाल
इसे भी पढ़ें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
Post Views: 135