Home » क्राइम » 3 साल बाद धन दुगना के लालच में निवेशको ने गवाया करोड़ों रुपए

3 साल बाद धन दुगना के लालच में निवेशको ने गवाया करोड़ों रुपए

 धन दुगना के नाम पर कंपनी ने फर्जी चेक देकर बोरिया बिस्तर समेट कर गायब

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में 2014 के आम चुनाव के बाद देश के मंत्रिमंडल में मोदी जी के प्रधानमंत्री बनते ही चिटफंड कंपनियों में पूर्णतया रोक लगा दी थी लगभग देश के सभी निवेशको का पैसा विभिन्न कंपनियों में जमा था जिसे आज तक निवेशकों का पैसा वापस नहीं हुआ इसके बावजूद भी लोग चिटफंडी कंपनियों के बहकावे में आकर अथवा कम समय में धन दुगना करने के लालच में निवेशक अपनी गाढी कमाई को गंवा रहे लोगों को चिट फंड कंपनियों में कैसे विश्वास हो रहा है यह एक बहुत बड़ा चर्चा का विषय है जबकि पूरा देश जान गया है कि चिटफंड कंपनियों में पैसा जमा करना अनर्गल साबित हो रहा है इसके बावजूद भी निवेशक अपने आप को ठगी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

ताजा मामला जनपद फतेहपुर जहानाबाद थाना क्षेत्र का है जहां-जहानाबाद थाना से लगभग 500 दूरी पर यूनिवर्स ग्रीन कॉरपोरेशन लिमिटेड स्थित 127/87 a2 जूही कला फ्लैट प्रथम फ्लोर बर्रा कानपुर नगर चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर बीपी सिंह पुत्र भगवान सिंह 17 पंचशील अपार्टमेंट जूही कला बर्रा एवं बीपी सिंह के साले डीबी सिंह कानपुर नगर अशोक कटिहार ग्राम रामपुर पोस्ट कांधी थाना रसधान जिला कानपुर देहात के द्वारा निवेश को विश्वास देकर बहकाकर आकर्षक ब्याज दर देने का लालच देकर प्रचार प्रसार कराया जिसमें जहानाबाद थाना क्षेत्र के हजारों निवेशकों ने जहानाबाद थाना क्षेत्र से महज 500 दूरी पर घाटमपुर रोड में स्थित डॉक्टर विजयपाल के मकान पर संचालित उपरोक्त कंपनी में 3 साल 6 महीने में दुगना रुपया देने के लालच में अथवा प्लाट देने के लालच में निवेशको का चयन कर सिस्टम बनाकर एक दूसरे को जोड़ा और पीड़ितों ने अपनी एवं अपने संबंधियों की गाढ़ी कमाई का लगभग दो करोड रुपए कंपनी में जमा कराया कंपनी के निदेशकों ने पीड़ितों को दूना पैसा देने का लालच देकर जमा कराया था। जमा धनराशि की परिपक्वता होने पर पीड़ितों ने जमा धन प्राप्त करने के लिए आवेदन किया तो भुगतान हेतु कंपनी के निदेशक द्वारा टाल मटोल किया गया धीरे-धीरे बहकावे से हजारों निवेशकों के किए जाने वाला भुगतान भी संयोजित साजिश के तहत कंपनी निदेशक बीपी सिंह उर्फ वंश प्रभाकर सिंह पुत्र भगवान सिंह ने अपने सहयोगियों एवं कंपनी के संचालकों के साथ मिलकर निवेशकों को धन जमा करते समय दिए गए बांड एवं प्रमाण पत्र जमा कराकर भुगतान के लिए फर्जी चेक जारी कर दी इसके बाद अचानक कंपनी का कार्यालय स्थित जहानाबाद फतेहपुर को बंद कर दिया गया पीड़ितों को ज्ञात हुआ की बीपी सिंह और उनके सहयोगियों ने फर्जी कागजात व प्रमाण पत्र बनाकर हजारों लोगों की गाढी कमाई का करोड़ों रुपए हड़प कर गए तो फिर हजारों की संख्या में आत्महत्या करने की कगार पर पहुंच गए हैं पीडि़तो ने न्याय के लिए दोषी लोगों को सजा दिलाने एवं कंपनी से पैसा वापस कराने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।जिस बाबत पीड़ितों को धनराशि दिलाए जाने के लिए सुनिश्चित किया जाए पीड़ित असर्फी लाल पुत्र पुत्र स्वर्गीय गया प्रसाद कुशवाह निवासी गांव हंसकर पोस्ट बिरहेरा ने जहानाबाद थाना में उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर जहानाबाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें बच्चों ने बुजुर्गों के बीच वितरित किया कंबल व मोजा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

हीरे का मोल आप क्या जानें

हीरे का मोल आप क्या जानें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की पत्नी को 2023 में सबसे महंगा