Home » शिक्षा » उपजिलाधिकारी ने 108 छात्रों को बांटे टेबलेट फोन

उपजिलाधिकारी ने 108 छात्रों को बांटे टेबलेट फोन

राज राजेश्वरी आईटीआई में उपजिलाधिकारी ने 108 छात्रों को बांटे टेबलेट फोन 

मवाना मेरठ : राज राजेश्वरी आईटीआई में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओ को तकनीकी सशक्तिकरण टेबलेट वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी अंकित कुमार ने 108 छात्रों को टेबलेट वितरण किये। 

मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मवाना अंकित कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तकनीकि सशक्तिकरण हेतु राज राजेश्वरी आईटीआई मवाना में पढ़ रहे छात्रो को टेबलेट वितरण करने का निर्णय लेकर गांव देहात में रह रहे छात्रो को टेबलेट वितरण करके सहारनीय कार्य किया है। जिससे देहात का युवा और ज्यादा मेहनत करके नवीन तकनीक से जुडकर समाज को एक अच्छा संदेश देने में कारगर सिद्ध होगा। उन्हांेेने कहा कि इस योजना के द्वारा लाभान्वित छात्रों के द्वारा ऑनलाइन काक्षा एवं अन्य माध्यमो से टेबलेट द्वारा कनेक्ट रहकर अपना भविष्य उज्जवल कर सकते है। आईटीआई मवाना में आयोजित टेबलेट वितरण कार्यक्रम में प्रधानाचार्या गजेन्द्र पाल ने स्वागत करते हुए प्रतिक चिन्ह भेट कर आभार व्यक्त किया राज राजेश्वरी आई टी आई मवाना के 108 छात्रों को टेबलेट वितरित किये गए एवं तकनीक का सहारा लेकर रोजगार के नए अवसर प्राप्त करने की सुभकामनाये दी। टेबलेट पाकर छात्रो के चहरे मुस्कुराकर खिल गए तथा टेबलेट के साथ सेल्फी लेने वालो की होड़ लग गई। इस दौरान नायब तहसीलदार नीतेश सैनी, कार्यालय अधीक्षक राम अवतार, दीपक कुमार, अमित त्यागी, मिंटू कुमार, वीरसैन मालिया, संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

संवादाता आरके विश्वकर्मा

इसे भी पढ़ें राष्ट्रीय फलक पर प्रदर्शित होगी कृषक इण्टर कालिज के छात्र/कैडेट की प्रतिभा का सम्मान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News