Home » धर्म » फलावदा में धूमधाम से निकाला दूसरा पंखा जुलूस

फलावदा में धूमधाम से निकाला दूसरा पंखा जुलूस

फलावदा में धूमधाम से निकाला दूसरा पंखा जुलूस, कस्बे के सैकड़ो व्यक्ति पंखे में उपस्थित रहे।

मेरठ: कस्बे में कुतुब शाह जमालुद्दीन की याद में आयोजित मेला उर्स में परंपरागत तरीके से मोहल्ला कुरेशियांन से पंखा जुलूस निकाला गया। पंखा जुलूस का उद्घाटन थाना प्रभारी दिनेश पाल सिंह व सैयद मोहम्मद ईसा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया । उद्घाटन के बाद पंखा जुलूस बैंड-बाजे के साथ से नगर के प्रमुख स्थानों से निकाला गया। पंखा जुलूस में प्राचीन युद्ध अखाड़े की पैंतरेबाजी आकर्षण का केंद्र रही। जुलूस में युवा वर्ग में फिल्मी गीतों की धुनों पर जमकर नृत्य किया। महिलाओं ने छतों से ही पंखे की जियारत की। नगर के प्रमुख स्थानों से पंखा जुलूस मेला कमेटी कैंप पहुंचा। जहां कमेटी द्वारा पंखा जुलूस का स्वागत किया गया। यह उर्स मेला भाईचारा और सद्भाव की मिसाल है कस्बे में कुतुब शाह जमालुद्दीन की याद में हर वर्ष मेला उर्स का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी कस्बे में कुतुब शाह के मजार के समीप मेला उर्स का आयोजन किया गया है मेला उर्स में परंपरागत तरीके से पंखा जुलूस का भी आयोजन किया जाता है। मंगलवार को मोहल्ला कुरेशियांन से पंखा जुलूस का आयोजन किया गया जुलूस का उद्घाटन थाना प्रभारी दिनेश पाल सिंह फीता काटकर किया। पंखा जुलूस मोहल्ला कुरेशियांन से शुरू होकर अपने निर्धारित रूटों से होता हुआ मेला कैंप पहुंचा मेला कैंप में कमेटी के लोगों ने पंखा जुलूस का स्वागत किया। यह उर्स मेला भाईचारा और सद्भाव की मिसाल है इस मेले में सभी धर्म के लोग पहुंचते हैं तथा कुतुब शाह के मजार पर चादरपोशी कर मन्नते मांगते हैं श्रद्धालुओं का मानना है कि मजार पर चादर चढ़ाने से मन्नत पूरी होती हैं।

इसे भी पढ़ें भाकियू टिकैत नेता चौधरी उदयवीर सिंह को पुलिस ने घर में किया नजरबंद

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

गुरु शिष्या परंपरा फिर हुई शर्मशार, शौचालय में छात्रा का किया यौन उत्पीड़न

3 शिक्षकों ने मिलकर शौचालय में छात्रा का किया यौन उत्पीड़न तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में तीन शिक्षकों ने गुरू-शिष्य