वर्ष के अंतिम दिन मेरठ जनपद के सिद्ध पीठ शिव मंदिर पर भक्तों का लगा रहा सैलाब।
बहसूमा /मेरठ : सिद्ध पीठ श्री शिव मंदिर पर सिद्ध पीठ श्री शिव मंदिर पर साल के अंतिम दिन मंगलवार को सुबह से ही शिव भक्तों का आवागमन शुरू हो गया था इस दौरान सभी भक्तों ने भगवान आशुतोष से जाते-जाते बीते हुए वर्ष को अलविदा कहते हुए मंगल कामना की जिस प्रकार हमारा यह वर्ष बीता है ऐसे ही नया वर्ष हमारे जीवन में खुशियां लेकर आए और विनती की की हमारा देश में सुख शांति बनी रहे वह बीमारियों से निजात पता रहे भक्तों ने पूजा पाठ की शुरुआत गंगाजल दूध दही मेवा मिश्री बेलपत्र इत्र सुगंधित फूल फल आदि से की तथा साथ ही भगवान शिव का रुद्राष्टक पाठ का उच्चारण करते हुए वह हर हर महादेव का नारा लगाते हुए भगवान शिव की पूजा की कहा जाता है कि सिद्ध पीठ श्री शिव मंदिर महर्षि दुर्वासा ऋषि द्वारा स्थापित किया गया है मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से अपनी मनोकामना भगवान शिव के चरणों में रखता है उसकी मनोकामना शीघ्र ही पूरी होती है यह शिव मंदिर महाभारत कालीन बताया जाता है इस मंदिर की छत को कई बार कोशिश किया गया है की छठ का निर्माण हो जाए लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया ऐसा लगता है कि प्रभु की ऐसी ही इच्छा है यह मंदिर एनएच हाईवे पौड़ी मार्ग ग्राम सेफपुर फिरोजपुर मैं स्थापित है मवाना कस्बा निवासी अदिति विश्वकर्मा भी अपनी मन्नत मांगने के लिए सिद्ध पीठ शिव मंदिर फिरोजपुर में माथा टेक कर मन्नत मांगी।
संवादाता आरके विश्वकर्मा
इसे भी पढ़ें फलावदा में धूमधाम से निकाला दूसरा पंखा जुलूस