परीक्षितगढ़ नगर के एक मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग
मेरठ /परीक्षितगढ़ : परीक्षितगढ़ नगर के मुख्य बाजार में एक मेडिकल स्टोर में आग लगने से लाखों रुपए की दवाई जलकर नष्ट हो गई सैकड़ो लोगों ने अग्नि मिशन की गाड़ी के साथ मिलकर आग पर काबू पाया मौके पर सैकड़ो लोग जमा रहे वहीं व्यापार मंडल ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की बात की है नगर के मुख्य बाजार में डॉक्टर सलीम अख्तर का इकबाल मेडिकल स्टोर है जिस पर होलसेल की दवाई मिलती हैं वहीं नगर का सबसे पुराना व बड़ा मेडिकल स्टोर है सोमवार देर शाम डॉक्टर सलीम अख्तर स्टोर बंद कर अपने गांव खानपुर चले गए थे मंगलवार सुबह 7:00 बजे लोगों ने दुकान के अंदर धुआं देखा तो भीड़ जमा हो गई तथा फोन कर डॉक्टर सलीम अख्तर को इसकी सूचना दी इसके बाद मौके पर सैकड़ो लोग जमा हो गए सूचना पर मवाना से आग बुझाने की गाड़ी मौके पर पहुंची तथा लोगों की मदद से आग पर कॉफी मशक्कत के बाद काबू पाया लेकिन तब तक करीब 18 से 20 लाख रुपए कीमत की दवाईयां जल का नष्ट हो गई थी संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र गर्ग महामंत्री शुभम वशिष्ठ कोषाध्यक्ष संजय वर्मा भाजपा नेता पूर्व अध्यक्ष अमित मोहन व टीपू सपा नेता किशोर वाल्मीकि सहित अनेक लोग ने पहुंचकर जानकारी हासिल की व प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है वही नगर में फायर स्टेशन बनवाने की मांग भी की है जनता का कहना है कि फायर स्टेशन परीक्षितगढ़ से काफी दूर 14 15 किलोमीटर पड़ता है जिसे यहां तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है इतनी देर में काफी नुकसान हो जाता है इसीलिए पीड़ित की भी प्रशासन से यही मांग है की फायर स्टेशन परीक्षितगढ़ में बनना चाहिए।
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी
इसे भी पढ़ें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना में बच्चा नर्सरी का होगा आज उद्घाटन