नव वर्ष को देखते हुए मवाना तहसील क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया कुछ चीज की गई कुछ को चालान किया गया।
- कुछ बाइक स्वरों को चेतावनी देकर छोड़ा गया
मवाना मेरठ : नव वर्ष के मौके को दृष्टि रखते हुए मवाना थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें हेलमेट तीन बैठने वाले गाड़ियों का पॉल्यूशन आदि न होने के कारण चेकिंग अभियान चलाया गया, पुलिस चौकी विश्वकर्माचौक, मवाना खुर्द चौकी, थाने के समीप चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कुछ गाड़ियों का चालान किया गया कुछ गाड़ियों को चीज किया गया कुछ को चेतावनी देकर छोड़ा गया थाना प्रभारी मवाना राजेश कंबोज ने चेकिंग अभियान में चेकिंग करते हुए नव वर्ष के उपलक्ष में सभी को दिशा निर्देश दिए दारू पीकर ड्राइविंग न करें हेलमेट लगाए गाड़ी के कागज पूरे रखें तभी रोड पर चले अन्यथा गाड़ियां चीज कर दी जाएगी और चालान भी किया जाएगा।
नव वर्ष को दृष्टिगत रखते हुए तहसील क्षेत्र में सदन चेकिंग अभियान चलाया गया जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो सके पुलिस प्रशासन शक्ति के साथ नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कोई अप्रिय घटना ना हो दृष्टिगत रखते हुए चेकिंग अभियान कर रही है।
संवादाता आरके विश्वकर्मा
इसे भी पढ़ें मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग