Home » दुर्घटना » सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत तथा दूसरा घायल

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत तथा दूसरा घायल 

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत तथा दूसरा घायल 

बहसूमा मेरठ : सोमवार की देर रात्रि बाइक पर सवार अनियंत्रित हो जाने के कारण सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार लिए भर्ती कराया। लेकिन हालत चिंताजनक होने पर मेरठ रेफर कर दिया। लेकिन घायल व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।हालांकि मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

बताते चले कि सोमवार की देर रात्रि क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी सलेखचंद पुत्र भगवन्ना अपने साथी विनोद कुमार पुत्र सुरेश को बाइक पर बैठाकर शाहपुर से अपने पुत्र के यहां हस्तिनापुर जा रहा थे। जैसे ही रहमापुर के पास पहुंचा तो सड़क किनारे खड़ी खाली ट्रैक्टर ट्राली मैं अनियंत्रित हो जाने के कारण जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सलेखचंद की गंभीर हालत होने के बाद मेरठ ले जाते समय मौत हो गई तथा विनोद कुमार मामूली रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायल का उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। हालांकि मामले में अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। थाना प्रभारी इन्दू वर्मा का कहना है कि मृतक सुलेखचंद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेज दिया गया है तथा घायल का उपचार कराया जा रहा है। हालाकि मामले में अभी तक पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें नव वर्ष को देखते हुए चला सघन चेकिंग अभियान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News