Home » राष्ट्रीय » पूरे भारत को टोल फ्री किए जाने की तैयारी मंत्री नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान

पूरे भारत को टोल फ्री किए जाने की तैयारी मंत्री नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान

भारत को टोल फ्री किए जाने के पहल को लागू करने के लिए जीपीएस बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम विकसित किया जा रहा है

भारत को टोल फ्री किए जाने की तैयारी मंत्री नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान जल्दी ही देश को टोल प्लाजा से मुक्ति मिलने जा रही है यह ऐलान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। इस पहल को लागू करने के लिए जीपीएस बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम विकसित किया जा रहा है। जीपीएस बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम नई टैक्नोलॉजी है इसकी मदद से टोल कलेक्शन की प्रक्रिया काफी आसान और तेज हो जाएगी। इसके लिए गाड़ी के जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस को यूज किया जाएगा। ये सिस्टम गाड़ी की यात्रा का डिस्टेंस और लोकेशन ट्रैक करेगी। टोल गाड़ी द्वारा की गई यात्रा के हिसाब से निर्धारित होगी।ये राशि सीधे वाहन मालिक के बैंक अकाउंट से कटेगी।इस सिस्टम के लागू होने के बाद अब टोल प्लाजा पर रुकने की जरुरत नहीं होगी इससे आपकी यात्रा आसान और आरामदायक होगी।

कैसे काम करेगा ये सिस्टम नए सिस्टम के तहत हर गाड़ी में एक जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस लगाया जाएगा। इस डिवाइस की मदद से यात्रा की दूरी और उसकी लोकेशन ट्रैक होगी. इसके बाद वाहन जब किसी टोल क्षेत्र में प्रवेश करेगा तो टोल अपने आप गाड़ी के मालिक के बैंक खाते से पैसा कट जाएगा।टोल कलेक्शन इससे अधिक पारदर्शी, सरल और तेज होगा।

इसे भी पढ़ें चोरों ने निर्माणाधीन मकान को निशाना बनाते हुए हजारों के सामान पर हाथ साफ किया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News