11 साल बाद ससुरालियों ने दो बच्चों सहित विवाहिता को घर से किया बेघर
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चांदीपुर गांव निवासिनी पूजा द्विवेदी पुत्री स्वर्गीय राकेश कुमार दीक्षित का विवाह 24 अप्रैल 2013 को दीपक द्विवेदी पुत्र राजेंद्र कुमार द्विवेदी निवासी गांव व पोस्ट सिंधाव थाना ललौली जनपद फतेहपुर के साथ हिंदू रीत रिवाज के साथ हुई थी शादी के बाद 11 साल तक विवाहिता अपने ससुराल में बड़े प्रेम से रही और पति के संसर्ग से 11 वर्ष का मनन द्विवेदी और 6 वर्ष का नमन द्विवेदी दो पुत्र हुए लेकिन 11 साल बाद विवाहिता के ससुर राजेंद्र कुमार द्विवेदी, सास राम सखी व देवर दीपू द्विवेदी ,नंनद सानू द्विवेदी और पति दीपक द्विवेदी को अतिरिक्त दहेज लेने की चिंता हुई।
आपको बताते चलें विवाहिता का ससुर कहता है कि मैं साली तुमको कहीं कोई हिस्सा नहीं दूंगा और मैं सारी खेती व जायदाद बेचकर कहीं दूर चला जाऊंगा और कहा कि जब तक ₹200000 और एक मोटर साइकिल नहीं लाओगी तब तक तुम्हें घर में रहने नहीं दूंगा विवाहिता का सारा जेवरात पति ने छीन कर मां को दे दिया और 24 अप्रैल 2024 को मारपीट कर विवाहिता और विवाहिता के दोनों बच्चों को घर से बाहर कर दिया विवाहिता अपने दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके चली आई। अब विवाहिता के पिता की कई साल पहले मृत्यु हो गई है विधवा मां दहेज देने में असमर्थ है लेकिन दहेज के लोभियों को विधवा और विकलांग से क्या लेना देना है उनको तो सिर्फ दहेज ही दहेज चाहिए विवाहित ससुरालियों से परेशान होकर हुसैन गंज थाना में उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
इसे भी पढ़ें दहेज डायन 6 माह में ही उजाड़ दिया विवाहिता का घर