Home » दुर्घटना » गन्ने से भरा ट्रक ने गाड़ी में मारी टक्कर खेत में पलटने से बची

गन्ने से भरा ट्रक ने गाड़ी में मारी टक्कर खेत में पलटने से बची

गन्ने से भरा ट्रक ने गाड़ी में मारी टक्कर खेत में पलटने से बची

  • गाड़ी में बैठे बच्चे में महिलाओं में साइड लगने से हाहाकार वह रोने लगी।

मेरठ : मवाना शुगर मिल में गन्ना डालने जा रहा है ट्रक ने नेक्सों गाड़ी में मारी टक्कर बैक साइड की खिड़की पिक्चर गई और गाड़ी खेत में गिरने से बाल बाल बची गाड़ी में बैठे बच्चों महिलाओं रोने चिल्लाने लगे आसपास के खेतों में काम रहे कर रहे हुए आने जाने वाले युवकों ने ट्रक को रोक कर खूब खरी खोटी सुनाई ट्रक चालक ने ट्रक के मालिक को फोन किया मौके पर पहुंचे ट्रक मलिक ने भी गाड़ी चालकों के साथ अभद्र भाषा का व्यवहार करने की कोशिश कीआस पास खड़े आने को व्यक्तियों ने ट्रक चालक की ही गलती बताई तब कहीं जाकर ट्रक मालिक शांत हुआ इस बात को देखते हुए ग्राम ढिकोली निवासी युवकों को गुस्सा आ गया और खूब खरी खोटी सुनाई।

ढिकोली निवासी परिवार शुभ कार्य के लिए जा रहा था, वृद्ध व्यक्ति ने बताया हम अपने लड़के की रिंग सेरेमनी में जा रहे थे इसने मूड खराब कर दिया। ढिकोली निवासी परिवार शुभ कार्य के लिए चला गया।

संवादाता आरके विश्वकर्मा

इसे भी पढ़ें 11 साल बाद ससुरालियों को अतिरिक्त दहेज की हुई फिक्र

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News