भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं द्वारा मवाना गन्ना समिति में किसान सभा का आयोजन किया गया।
मवाना मेरठ संवादाता आरके विश्वकर्मा
अमित त्यागी प्रदेश अध्यक्ष (युवा) पश्चिमी उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन भानू,जिला गन्ना अधिकारी बृजेश पटेल जी, सचिव गन्ना समिति मवाना तथा अभिषेक श्रीवास्तव महा प्रबंधक मवाना शुगर फैक्ट्री आदि जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।
किसान पक्ष द्वारा बताया गया की क्षेत्रीय किसानों व सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि मवाना शुगर फैक्ट्री (मवाना) द्वारा किसानों को बहुत सारी दवाइयां अपने कार्यालय से प्रदान की जाती है जिसमे से एक है फेरोमेन ट्रैप जो की बहुत सारे किसानों ने स्वतः भी खरीदे परंतु कुछ नहीं खरीदने वाले किसानों के खेतों में मिल प्रबंधन द्वारा बिना अनुमति के लगाया बताया गया (जो की खेतों में नहीं लगे थे )और उनके अकाउंट से पैसे भी काट लिए गए जिसकी जांच कर मिल प्रबंधन पर उचित कार्रवाई की जाए और किसानों के पैसे वापस कराये जाएं तथा कुछ वर्षों पहले मवाना शुगर फैक्ट्री द्वारा क्षेत्रीय किसानों को एक शीघ्र प्रजाति गन्ना वैरायटी (0118) बता कर दिया गया था परंतु विगत कुछ दिनों से मवाना शुगर फैक्ट्री के महा प्रबंधक जी द्वारा अपने क्रय केन्द्रो पर जाकर किसानों को इसे सामान्य गन्ना वैरायटी (5011) बताया जा रहा है जिसका मूल्य शीघ्र प्रजाति से ₹10 कम है (जिससे फैक्ट्री से जुड़े हजारों किसानों को लाखो रूपयो का नुकसान होगा) जबकि इस वर्ष लगभग 70% गन्ना फसल बीमारी से ग्रसित है।
पुनीत कुमार तहसील अध्यक्ष मवाना ने मवाना शुगर फैक्ट्री द्वारा किसानों को नई उन्नतशील प्रजाति का बीज उपलब्ध कराने की मांग की जिस पर महाप्रबंधक शुगर फैक्ट्री ने सभी किसानों को अग्रिम सत्र में नए उन्नतशील गन्ना बीज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
सभी किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी से माह में दो बार प्रत्येक क्रय केंद्र व शुगर फैक्ट्री के कांटे की जाँच की जाये की मांग रखी जिस पर जिला गन्ना अधिकारी ने सभी को सम्भव से सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।
सभागार मे जयवीर सिंह, अंकित गुर्जर, सरदार गुरुदयाल सिंह, अशोक पटेल प्रदीप त्यागी, हिमांशु कुमार, मनोज त्यागी, सतेंद्र मावी नरेंद्र त्यागी कार्तिक आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें परीक्षितगढ़ भजन सांध्य से परीक्षितगढ़ महोत्सव का भव्य उद्धघाटन