Home » कृषि » भाकियू 7 जनवरी गन्ना मूल्य एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव

भाकियू 7 जनवरी गन्ना मूल्य एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव

भाकियू 7 जनवरी गन्ना मूल्य एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव।

  • अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी के साथ आयेंगे। वर्ष 2025 में 2000 नए सदस्य जिला समीक्षा में प्रस्ताव पारित

मवाना मेरठ संवादाता आरके विश्वकर्मा

भारतीय किसान यूनियन की जिला समीक्षा पंचायत मवाना के रानी नंगला में खिलारी सिंह मास्टर जी की अध्यक्षता में हुई संचालन हर्ष चहल ने किया इस दौरान मुख्य अतिथि अनुराग चौधरी रहे।

समीक्षा बैठक सहकारी समिति के प्रांगण में आयोजित हुई जिसमें भारी संख्या कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया ओर आज समीक्षा बैठक में सभी में 30 दिसंबर पुलिस कार्यवाही के प्रति गुस्सा और नाराजगी थी और सभी गंभीर थे जिसमें सभी ने एक सम्मत होकर गन्ना मूल्य , पंजाब आंदोलन एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर सात जनवरी को कलेक्ट्रेट घेराव का आव्हान किया और समस्याओं का निदान न होने पर अनिश्चितकालीन धरने से भी पीछे न हटने का निर्णय लिया गया जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सात जनवरी को कलेक्ट्रेट घेराव की तैयारी सभी करने ओर सभी से संगठित रहने के साथ साथ प्रशासन की 30 दिसंबर की कार्यवाही की सर्वसम्मत निंदा की एवं आगे प्रशासन को चेतवानी दी की हम लोग शांतिपूर्वक अपनी समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करते हे हमे छेड़ने या परेशान न करे अन्यथा संगठन हर हालत में संघर्ष हेतु तैयार हे आगामी वर्ष में दो हजार नए सदस्य संगठन बनाएगा और अगले दो माह में तीन दर्जन नए ग्राम पंचायत अध्यक्ष बनाएगी ओर जन जन तक संगठन की नीतियों को पहुंचाने का कार्य संगठन ग्राम स्वराज चौपाल लगाकर करेगी प्रयागराज महाकुंभ में किसान काफी संख्या में प्रतिभाग करेंगे और किसान समस्याओं का समाधान के लिए संघर्षरत रहेंगे। मेजर चिंदोड़ी ने युवाओं ओर किसानों को नशे से दूर रहने की अपील की । नरेश मवाना ने किसानों को संगठित रहने की अपील की । हर्ष चहल ने किसानों से आगामी संघर्ष हेतु तैयार रहने का आव्हान किया । युवा जिलाध्यक्ष अनूप यादव ने सभी का धन्यवाद करते हुए युवाओं से संगठित होकर संघर्ष में योगदान की अपील की । इस दौरान समीक्षा पंचायत में निम्न प्रस्ताव पारित किए

1. सात जनवरी कलेक्ट्रेट घेराव

2. दो हजार नए सदस्य बनाने

3. जनवरी फरवरी में तीन दर्जन नए न्याय पंचायत अध्यक्ष बनाने का संकल्प

4. महाकुंभ प्रयागराज में शामिल होने का आव्हान

5. तीन कार्यक्रम अनुपस्थित रहने वाले कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों पर कार्यवाही जिला स्तर से की जाएगी

6. ईमानदार किसानों को साथ लेकर हर वर्ग किसान की समस्याओं का निदान कराया जाएगा

7. ग्रामों के बाहर संगठन के बोर्ड लगाए जाएंगे

8. ग्राम अध्यक्ष के साथ साथ युवा ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे

9. युवाओं को संगठन में अहम जिम्मेदारी दी जाएगी

10. एक किसान सेमिनार का आयोजन होगा यू

आज की समीक्षा पंचायत में सभी संगठन पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, नरेश मवाना, मदनपाल यादव , अनूप यादव, खिलारी मास्टर जी,बाबा सुरेंद्र सिंह,बाबा मेजर चिंदोड़ी,बाबा महेन्द्र,बबलू, मोनू टिकरी,धीरज,प्रशांत ,सुनील,राजू,विनय, प्रिंस बुलेट,विनेश खटकी, बूटी चेयरमैन,सरदार जज सिंह, बांटी प्रधान,कपिल प्रधान, केपी प्रधान,राजा,टीटू, तेजपाल,जगवीर प्रधान, देशपाल, रामबोस दबथुवा, विनोद , नवीन यादव , आमिर आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना में बेबी केयर सेंटर का उद्घाटन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News