नव वर्ष के विशेष पर्व पर मां भद्रकाली के दरबार में प्रसाद चढ़ाने पहुंचे सैकड़ो की संख्या में भक्तगण
मवाना मेरठ : नव वर्ष के पावन अवसर पर भक्तों ने मवाना कस्बे से 15 किलोमीटर दूर खादर में विराजमान में भद्रकाली के मंदिर में दर्शन करने सैकड़ो की संख्या में भक्तगण पहुंचे जिन्होंने मां भद्रकाली के मंदिर में दीप प्रजलात्कार प्रसाद चढ़कर मनोकामना मांगी वहीं जिन लोगों की मनोकामना पूर्ण हो जाती है उसके उपरांत मां भगवती के दरबार में प्रसाद चढ़ाने आते हैं ऐसे ही मवाना कस्बे के हेमंत कश्यप, समाजसेवी में पत्रकार आरके विश्वकर्मा भी मां भगवती के दरबार में अपनी मन्नत मांगने पहुंचे वहीं स्वामी रवि अभिनव मुकेश रचित पुलकित चौहान आदि सैकड़ो की संख्या में भक्तगण मां भगवती के दरबार में प्रसाद चढ़ाने पहुंचे।
संवादाता आरके विश्वकर्मा
इसे भी पढ़ें भाकियू 7 जनवरी गन्ना मूल्य एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव