Home » Uncategorized » ओवरलोड गन्ने से भरा ट्रक मिल के समीप पलटा

ओवरलोड गन्ने से भरा ट्रक मिल के समीप पलटा

ओवरलोड गन्ने से भरा ट्रक मिल के समीप पलटा 

संवादाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना मेरठ : अगर यह ट्रक रोड पर कहीं पलट जाता तो हो जाती बड़ी घटना क्या परिवहन विभाग किसी बड़ी घटना के फ्रॉक में है।

ऐसे ही गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक कहीं ना कहीं पलट जाते हैं और हो सकता है बड़ा हादसा।

मवाना शुगर वर्क में गन्ना डालने जा रहे ओवरलोड ट्रक जोक ने सवाल पानी के कारण ट्रक की बॉडी एक तरफ टूट कर गिर गई बड़ा हादसा होने से ताला अगर कोई इसकी चपेट में आ जाता तो शायद बड़ी घटना हो जाती मवाना शुगर वर्क में गन्ना डालने आ रहे ट्रक अधिकांश ओवरलोड होते हैं जिनकी बॉडी एक तरफ को झुकी हुई होती है अधिक धन कमाने के चक्कर में ट्रैकों में गन्ना भरकर मिल तक लाया जाता है आज सुबह के समय कुड़ी की जल की तरफ से गाने से भरा ट्रक आ रहा था जैसे ही वह मिल के समीप पहुंचा झोंक ने संभाल पाया बॉडी टूट कर नीचे गिर गई गाने बिखर गए यहीं पर बजी ट्रैक्टर ट्राली से भी गन्ना डालने ग्रामीण आते हैं।

परिवहन विभाग इस और तनिक भी ध्यान नहीं दे रहा कि ओवरलोड ट्रैकों के कारण कहीं ना कहीं ऐसे बड़े हद से हो जाते हैं अगर यह शायद रोड पर कहानी ट्रक पलट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था यह ट्रक मिल के समीप ही पड़ता है जहां कोई नहीं था यह भी ईश्वर का प्रताप है कि कोई बड़ी जान नानी नहीं हुई।

इसे भी पढ़ें नव वर्ष के विशेष पर्व पर मां भद्रकाली के दरबार में प्रसाद चढ़ाने पहुंचे सैकड़ो की संख्या में भक्तगण

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News