Home » क्राइम » शिव सदन आश्रम पर पड़ी भूमाफियाओ की नजर

शिव सदन आश्रम पर पड़ी भूमाफियाओ की नजर

बाबा बिरसा सिह महाराज द्वारा गंगा की तलहटी पर स्थापित शिव सदन आश्रम जहां पर पिछले कई सालो से हवन यज्ञ, हनुमान चालिसा, दुर्गा, शिव के पूजा पाठ व लंगर कार्य चलते आ रहे है। जमीन पर कई भूमाफियाओ की नजर।

मवाना मेरठ :  जहां पर अपनी ही जमीन पर मेहनत करके पैदा हुए अनाज और कमाई से ही गरीबो के लिए निःशुल्क शिक्षा, लंगर व पूजा पाठ के कार्य किए जाते है। इस जमीन पर कई भूमाफियाओ की नजर पडी हुई है ये भू माफिया लोग फर्जी आदमियो को लाकर उनके फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाकर शिव सदन आश्रम की जमीनो को काफी समय से बेचते आ रहे है। अब भी 3 दिन पहले 30 दिसंबर को शिव सदन आश्रम की एक सेवादार मधुपाल हीरा जो आश्रम से पिछले 40 वर्षों से जुडी हुई है की जमीन को कुछ भुमाफियाओ ने फर्जी औरत को लाकर उसके फर्जी दस्तावेज बनाकर किसी अन्य लोगो को बेच दिया है। वर्ष 2024 पिछले कई महिनो में आश्रम के लगभग 20 सेवादारो एवं किसानो की जमीनो के फर्जी बैनामे हो चुके है। इनमें से रछपाल कौर नाम की जमीन के प्रकरण को मौके पर ही रोक लिया गया है और क्षेत्र के बडे भूमाफिया विक्रमजीत सिहं उर्फ विक्कर के खिलाफ.420 का मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। परन्तु फिर भी ऐसे फर्जीवाडे रुकने का नाम नही ले रहे है ऐसा अंदेशा हो रहा है कि यह रजिस्ट्रार सुरेशचन्द्र मौर्य की मिली भगत से हो रहा है क्योकि रजिस्ट्रार महोदय की पिछले काफी समय से शिव सदन आश्रम की जमीन का विवरण सेवादारो द्वारा दिया जा चुका है। जिलाधिकारी मेरठ द्वारा सब रजिस्ट्रार को लिस्ट दी गयी है कि शिव सदन आश्रम से सम्बन्धित नामो की जमीन का विक्रय पत्र जारी होने पर सेवादारो को जानकारी दी जाये और कोई फर्जी तरीके से जमीन न बेच सके परन्तु ऐसा नहीं हुआ है क्योकि जब भी पहले आश्रम की जमीन फर्जी तरीके से बिकी है या त्तो रजिस्ट्रार सुरेश चंद्र मौर्या छुटटी पर पाये गये या उन्होने इस मामले की अनदेखी की है।अगर रजिस्ट्रार ऐसे ही अनेदेखी करते रहे तो भूमाफियाओ के हौंसले और बुलन्द हो जायेगें और वे ऐसे ही फर्जीवाडा करते रहेगें। इस पर सब रजिस्ट्रार सुरेश चंद्र मौर्या ने एसडीएम मवाना को पत्र जारी करते हुए फर्जी बैनामा होने की आशंका जताई है तथा क्रेता विक्रेता व अधिवक्ता पर धोखाधड़ी करने की बात भी स्वीकारी है साथ ही धोखाधड़ी का वाद दायर करने की भी सलाह दी है।

इस दौरान सरदार प्रेमपाल सिंह, करतार सिंह, हरजीत सिंह, जगतार सिंह, मंजीत सिंह, कंवलप्रीत सिंह, महेंद्र सिंह, राजा सिंह, नेत्रपाल सिंह, कश्मीर सिंह, अंग्रेज सिंह, जगजीत सिंह, मोता सिंह, कुलवंत सिंह, हरनेक सिंह, ताजिन्द्र सिंह, सतनाम सिंह आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के द्वारा नगर अध्यक्ष युसूफ की टाल पर मीटिंग का आयोजन किया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News