भविष्य में भी परिवार की मदद के लिये हम हमेशा तैयार रहेंगे है– विधायक अतुल प्रधान
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी
मेरठ: विधानसभा क्षेत्र सरधना के गाँव वलीदपुर निवासी स्व.देवेंद्र प्रजापति का एक दुर्घटना में निधन हो गया था, वो कपडे सिलाई का कार्य करते थे और परिवार की सारी जिम्मेदारी उनके बेटे श्री रोशन प्रजापति पर आ गयी । आज उसे लगभग 30000 रूपये लागत की एक इलेक्ट्रिक कॉमर्शियल सिलाई मशीन भेँट की।
इसे भी पढ़ें भाजपा सरकार वर्षों से देवतालाब में लेकिन श्रद्धालुओं के लिए शौचालय तक नहीं बना सका
Post Views: 130