सर्दी में मात्र अलाव ही एक सहारा
संवाददाता/ उमेश चंद्र साहू
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर के अंतर्गत ठंड से लोगों को बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। लोग अलाव के सहारे घर पर बैठे नजर आ रहे हैं।
प्रयागराज और आसपास के इलाकों में सर्द हवाओं के साथ ठंड पड़ रही है। बृहस्पतिवार को प्रयागराज में सुबह का तापमान 7 डिग्री सेंटीग्रेड तथा वही दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेंटीग्रेड रहा। सुबह के समय यातायात संसाधन बहुत धीमी गति से चलते नजर आए। लोगों का कहना है कि नया वर्ष ठंड लेकर आया है।
बृहस्पतिवार को लगभग 3:00 बजे हल्की धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली।सुबह और शाम लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया ठंड की वजह से लोगों के साथ-साथ पशु पक्षी भी ठंड से बचाने के लिए अपने आप को सुरक्षित स्थान पर रखते नजर आए।
इसे भी पढ़ें शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से किया निस्तारण