भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम उपजिलाधिकारी मवाना को ज्ञापन सौंपा।
मवाना मेरठ : किसान की 23.12.24 समस्याओ को लेकर उच्च अधिकारी से वार्ता करने मेरठ दादरी चौकी पर पहुँचे थे वहाँ पर शान्तिपूर्वक तरीके से अधिकारियो को ज्ञापन देकर घर लौट रहे थे ,
लेकिन कुछ किसानो को लौटते वक्त दौराला थाने पर गिरफ्तार कर लिया गया।
धारा 121, 74, 109, 115(2), 352, 351 (2), 324(4), 309(4), 61(2) धाराओ पर जेल भेजने का काम किया गया।
सरासर गलत है उनमे से कुछ किसान जो गिरफतार किये गये है।
वे उस समय वह उपस्थित ही नहीं थे, उन्हे दूसरी जगहों से ता-लाकर गिरफतार किया गया।
जिसमे पता चलता है कि यह कार्यवाही सही तरीके से नही की जा रही। किसान संघर्ष गोर्चा इस तरीके की कार्यवाही को कतई बर्दाशत नहीं करेगी।
संज्ञान में लाया जाये एव निर्दोष किसानों का नायायज तरीके से न सताया जाये।
किसान संघर्ष मोर्चा मांग करती है कि फर्जी मुकदमे लिखे गये है।
उन्हे हटाकर निर्दोष किसान भाईयो को रिहा करने के आदेश जारी किया जाये।
किसानों को फिर से देश की सेवा व देश की जी०डी०पी० में हाथ बटाने का मौका मिले।
संवादाता आरके विश्वकर्मा
इसे भी पढ़ें सिर में फंसी कुल्हाड़ी को नहीं निकाल सके मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक