जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न।
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ में डी एम संजीव रंजन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इसके अलावा बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित एवं कम करने के लिये सड़क सुरक्षा नियमों का सभी से कड़ाई से अनुपालन करायें एवं लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि जिलाधिकारी ने प्रभारी यातायात को निर्देशित किया कि चौराहों पर चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत जनपद में अस्थायी बस स्टैण्ड रामलीला ग्राउण्ड में बनाये जाने हेतु एआरटीओ को निर्देशित किया कि ईओ नगर पालिका से समन्वय स्थापित कर रामलीला ग्राउण्ड में साफ-सफाई, शौचालय व पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय स्थापित कर एक महीने का कार्यक्रम तैयार कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता कार्यक्रम कराया जाये। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने बैठक में सड़क सुरक्षा के प्रति अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
साथ ही बैठक में प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियन्ता ओपी चौरसिया, एआरटीओ प्रवर्तन डॉ दिलीप कुमार गुप्ता व एआरटीओ प्रशासन डा0 बी0के0 सिंह, ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें किन्नर समाज की महंत 1008 श्री श्री मुस्कान मौसी ने दिखाई मानवता