Home » क्राइम » कौशाम्बी कड़ा मेले मे झूला के टिकट लेनदेन के चक्कर में दो पक्ष में हुआ विवाद

कौशाम्बी कड़ा मेले मे झूला के टिकट लेनदेन के चक्कर में दो पक्ष में हुआ विवाद

झूला वालों ने चार युवक को तंबू में घुस कर एक युवक पर किया जानलेवा हमला

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के थाना थाना कड़ा धाम अंतर्गत कड़ा ख्वाजा कड़क शाह अब्दाल के उर्स मे कुंडा प्रतापगढ़ जिले से शनिवार को फैमिली के साथ कड़ा दरगाह जियारत करने आया युवक फैमिली को झूला झूलने के लिये मेला की तरफ लेकर गया था युवक झूला वाले से टिकट के चक्कर में युवक से हुई झूला वालों से विवाद युवक को झूला वालो ने तंबू में घुसकर युवक पर जानलेवा हमला किया शोर मचाने पर पुलिस ने युवक की बचाई जान।

आपको बताते चलें हमले में घायल युवक को पीड़ित के लोगों ने नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में कराया भर्ती एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है एक प्रयागराज के लिए किया गया रेफर थाना कड़ा धाम पुलिस को पीड़ित ने दिया तहरीर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का किया मांग पीड़ित का आरोप है कि एक दिन भी जाने के बाद अभी तक आरोपियों के खिलाफ नहीं हुई कोई कार्यवाही
घटनास्थल को देखकर जांच में जुटी थाना कड़ा धाम की पुलिस।

इसे भी पढ़ें जिला पूर्ति अधिकारी मंगेश मौर्य के कार्यभार संभालते ही राशन वितरण व्यवस्था में देखने को मिल रहा बड़ा सुधार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS