Home » दुर्घटना » ठंड लगने से चलती बाइक से गिरा बाइक सवार

ठंड लगने से चलती बाइक से गिरा बाइक सवार

कड़ाके की पड़ रही ठंड लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है।

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में कड़ाके की पड़ रही ठंड लोगों के लिए जानलेवा साबित होती जा रही है रविवार को बाइक सवार राजू पुत्र बड़ेदीन निवासी अचाकापुर कोतवाली मंझनपुर से अपनी पत्नी चंद्रकली को साथ में लेकर भादवा गांव जा रहे थे रास्ते में उन्हें अधिक ठंड लग गई जब तक कुछ समझ पाते वह चलती बाइक से सड़क पर गिर पड़े हैं जिससे उन्हें चोट भी लग गई है। ठंड लगने से चलती बाइक से गिरा बाइक सवार कड़ाके की पड़ रही ठंड लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है।

आपको बताते चलें उनकी पत्नी भी सड़क पर गिर पड़ी है खेत में काम कर रहे लोगों ने जब हादसा देखा तो किसी अनहोनी की आशंका से मौके पर पहुंचे उनकी पत्नी से मामले की जानकारी लेकर घटना की जानकारी एंबुलेंस को दी जानकारी मिलती ही मौके पर एंबुलेंस पहुंची और ठंड से बेहोश हुए राजू को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

इसे भी पढ़ें कौशाम्बी कड़ा मेले मे झूला के टिकट लेनदेन के चक्कर में दो पक्ष में हुआ विवाद

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News