Home » सूचना » फार्मर रजिस्ट्री योजनान्तर्गत सीएससी जनसेवा केन्द्र का डीएम ने निरीक्षण कर लिया जायजा

फार्मर रजिस्ट्री योजनान्तर्गत सीएससी जनसेवा केन्द्र का डीएम ने निरीक्षण कर लिया जायजा

सीएससी जनसेवा केन्द्र थुलगुला दारानगर का डीएम ने निरीक्षण कर लिया जायजा

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा फार्मर रजिस्ट्री योजनान्तर्गत सी0 एस0 सी0 जनसेवा केन्द्र-थुलगुला दारानगर का निरीक्षण किया गया। फार्मर रजिस्ट्री योजनान्तर्गत सीएससी जनसेवा केन्द्र-थुलगुला दारानगर का डीएम ने निरीक्षण कर लिया जायजा।

उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री जनहित व शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिन्दुओं में से एक हैं, इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्हांने जनसेवा केन्द्र संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि फार्मर रजिस्ट्री ऑनलाइन के कार्यों को पूरी जिम्मेदारीपूर्वक किया जाय। फार्मर रजिस्ट्री योजना किसानों से सम्बन्धित समस्त लाभ दिये जानें के लिए महत्वपूर्ण योजना है, किसान भाई फार्मर रजिस्ट्री के अन्तर्गत अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवायें।

इसे भी पढ़ें मऊगंज पहाड़ों में अवैध खनन का खेल, रेंजर और मुंशी पर गंभीर आरोप

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News