Home » सूचना » रामराज में विश्वकर्मा समाज सेवा समिति की बैठक का आयोजन

रामराज में विश्वकर्मा समाज सेवा समिति की बैठक का आयोजन

रामराज में विश्वकर्मा समाज सेवा समिति की बैठक का आयोजन

बहसूमा मेरठ : रामराज मेरठ हस्तिनापुर मार्ग पर स्थित बजरंग लाल धीमान के आवास पर स्थान पर विश्वकर्मा समाज सेवा समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता समिति के संरक्षक जगबीर सिंह धीमान ने की तथा संचालन महामंत्री बजरंगलाल धीमान ने किया। बैठक में रामराज क्षेत्र के काफी बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने बैठक में भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए विश्वकर्मा समाज सेवा समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष केपी सिंह धीमान ने कहा की उन्होंने उक्त समिति को रजिस्टर्ड कर लिया है। उनका उद्देश्य समाज में एकता भाईचारा का संदेश देकर समाज को एकजुट करना है। समाज की एकता ही समाज की पहचान है। उन्होंने कहा की विश्वकर्मा समाज की पूरे विश्व में अलग ही पहचान रखता है।विश्वकर्मा के बिना सारा समाज अधूरा है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति और सभी मंदिरों के दंड ध्वज, सोने की लंका, विष्णु भगवान, का सुदर्शन चक्र, पुष्पक विमान, द्वारकापुरी, देवी देवताओं के अस्त्र शास्त्र सिंहासन मूर्ति कला स्वर्ण कला भवन निर्माण कला लोहा कला आदि के विश्वकर्मा ही निर्माता है। विश्वकर्मा विज्ञान के आविष्कारक हैं। बजरंग लाल धीमान ने कहा कि समाज के सभी लोगों को एग्जिट होकर अपनी एकता का परिचय दे तथा दहेज प्रथा ब्रभेज आदि को पत्र को बंद करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर अपने बच्चों का उत्तम शिक्षा के लिए प्रेरित करें जिससे समाज वह देश का विकास होगा। योगेंद्र धीमान ने कहा कि कि हमें धार्मिक सामाजिक कार्यों के अलावा राजनीति में भी आगे आना होगा जिससे हमारी राजनीति में भी पहचान बने इस मौके पर जगबीर सिंह‌ धीमान, मांगेराम धीमान, केपी सिंह धीमान, विजयपाल धीमान, बजरंगलाल धीमान, बलविंदर सिंह धीमान, नितिन कुमार धीमान, योगेंद्र कुमार धीमान, जसबीर सिंह धीमान, प्रदीप धीमान, नीरज धीमान, दिनेश, सुरेंद्र धीमान, राजेश कुमार धीमान, पवन कुमार धीमान, राजवीर सिंह धीमान, रामवीर धीमान, डॉ प्रदीप धीमान, रमेश धीमान, बाबूराम धीमान, बृजपाल धीमान, शिवम धीमान, पंकज धीमान, निखिल धीमान, तेजस धीमान,अंतरिक्ष धीमान, दीक्षांत धीमान, कुशाग्र धीमान आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें समाजसेवी संस्था चिल्ड्रेन ऑफ अर्थ का लगातार पांचवां रक्तदान शिविर सम्पन्न

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News