बीस देशी शराब के पव्वो के साथ एक गिरफ्तार किया चालान
बहसूमा मेरठ संवादाता
बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव बटावली मार्ग पर पुलिस ने शाहपुर निवासी एक व्यक्ति को 20 पव्वो के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। थाना प्रभारी इन्दू वर्मा ने बताया कि नगर बटालवी रोड पर उपनिरीक्षक मुनेश गौतम पुलिस फोर्स को साथ लेकर गश्त कर रहे थे। जैसे ही बटालवी मार्ग से हंसापुर जाने वाले रास्ते पर बनी खाद फैक्ट्री के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति अपने हाथों में एक थैला लेते हुए भागने लगा। जब उसको पुलिसकर्मियों ने दौड़कर पकड़ा तो उसके पास से देशी ठेका के 20 पव्वे शराब के बरामद किये हैं। जब पुलिस ने उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम विक्रम पुत्र दिलावर निवासी शाहपुर बटावली बताया है। पुलिस ने उसका चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
इसे भी पढ़ें किसानों के बकाया भुगतान को लेकर की मांग की