एंबुलेंस डिवाइडर रोड पर फंसी जाम में एंबुलेंस में थी जच्चा जा रही थी डिलीवरी करने फंसी जाम में।
मवाना मेरठ संवादाता आरके विश्वकर्मा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना की एंबुलेंस फंसी जाम में दोपहर से ही जाम लगना शुरू हो गया था थाना तिराहे से लेकर तहसील के गेट तक भयंकर जाम से एम्बुलेंस चालक को झुकना पड़ा तब कहीं जाकर एंबुलेंस जाम से निकली एंबुलेंस में जच्चा को ले जाया जा रहा था बार-बार होटल बजाने के बाद भी डिवाइडर रोड पर तेली लगाने वाले बचाने को तैयार नहीं किसी भी मरीज के साथ कोई भी बड़ी घटना हो सकती है लेकिन इस बात का तनिक भी ध्यान नहीं केवल नगर पालिका परिषद मवाना ने पेट का ठेका बड़े मैदान का छोड़ा हुआ है लेकिन ठेकेदार की है धर्मी के कारण रोड पर ही पेट लगती है चाहे इसमें पुलिस कर्मियों को कितनी मेहनत करनी पड़े कोई मलाल नहीं एंबुलेंस चालक ने बताया इस एंबुलेंस में जच्चा है लेकिन कोई भी होटल बजाने के बाद भी हटने को तैयार नहीं है पुलिसकर्मी बार-बार जाम खुलवाने की कोशिश करते हैं लेकिन जाम तक से मत नहीं ठेली वाले दुकान वाले गेट के इर्द-गिर्द ही दुकान लगाते हैं जाम से कैसे मिलेगी मुक्ति।
इसे भी पढ़ें OYO में अनमैरिड कपल की एंट्री हुई बैन