लव मैरिज करना पड़ा भारी परिजनों ने आकर की मारपीट चाकू से किया वार पति-पत्नी दोनों हुए जख्मी
मवाना मेरठ संवादाता
खिड़की जदीद निवासी सागर पुत्र प्रवेश ने थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर बताया प्रार्थी काजल पुत्री पप्पू करनावल सरूरपुर के साथ लव मैरिज की है ।
काजल के परिवार वाले सागर व उसकी पत्नी काजल से रंजिश रखते हैं अपनी पत्नी के साथ अपने घर में बैठा हुआ था तो करीब 10:00 बजे काजल के परिवार अपने हाथों में धारदार हथियार चाकू लाठी डंडे तमंचे लेकर घर के अंदर जबरदस्ती घुस आए और आते ही गाली गलौज करते हुए प्रार्थी पर जानलेवा हमला कर दिया मुकुल ने अपने हाथ में लिए चाकू से हमला कर दिया जो प्रार्थी के हाथ से रोक लिया उसके बाद उसने दूसरा बार प्रार्थी की गर्दन पर किया तो तभी प्रार्थी की पत्नी काजल ने आकर रोका तो काजल के हाथ में लगा और उसका हाथ कट गया प्रार्थी में प्रार्थी की पत्नी काजल को बुरी तरह से मारपीट की आसपास के में आज जिंदा मत छोड़ना इसे लव मैरिज करना सिखा दो शोर सराव सुनकर प्रार्थी के परिवार वाले में अन्य मोहल्ले वाले आ गए तथा प्रार्थी के पिता ने 112 नंबर पर कॉल कर सूचना कर दी मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने मौके पर चाकू बरामद किया परंतु सभी हमलावर मौका पाकर भाग गए जाते-जाते लोग धमकी देकर गए हैं आइंदा मिला तो जिंदा नहीं छोड़ेंगे प्रार्थी की पत्नी को अपनी जान माल में खतरा है यदि हमारा कोई अप्रिय घटना होती जान माल की सुरक्षा की मांग की। थाना प्रभारी मवाना ने प्रार्थना पत्र लेकर तुरंत कानूनी कार्रवाई की बात कही।
इसे भी पढ़ें एंबुलेंस डिवाइडर रोड पर फंसी जाम में एंबुलेंस में थी जच्चा जा रही थी डिलीवरी करने फंसी जाम में