Home » सूचना » ग्रामीणों ने गांव के पंचायत घर पर सचिव के लापता होने के पोस्टर चस्पा किये

ग्रामीणों ने गांव के पंचायत घर पर सचिव के लापता होने के पोस्टर चस्पा किये

फलावदा क्षेत्र के ग्रामीणों ने गांव के पंचायत घर पर सचिव के लापता होने के पोस्टर चस्पा किये।

फलावदा मेरठ संवादाता आरके विश्वकर्मा

थाना क्षेत्र के गांव गड़ीना के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिव पर विकास कार्यों के नाम पर लाखों रुपए के सरकारी धन को गबन करने का आरोप लगाकर पोटल के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम शिकायती पत्र भेजकर कर कार्रवाई की मांग की है और मेरठ जिलाधिकारी को भी प्रार्थना पत्र दिया है गांव निवासी भाजपा के बूथ अध्यक्ष,व मंडल मंत्री व ग्राम पंचायत सदस्य राजेंद्र कुमार, प्रतिपाल, हरिकिशन, महेंद्र सिंह, परवीण,धर्मपाल, योगेश कुमार, आदि ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव का ग्राम पंचायत सचिव धर्मेंद्र ने गांव में विकास कार्यों के नाम पर 70 लाख रुपए से अधिक सरकारी धन का गबन किया है- गांव में बनाई गई गौशाला में फर्जी बिल बनाकर लागत से अधिक खर्च दिखाते हुए करीब 7 लाख रुपए का गबन किया!

गांव के ज्यादातर ग्राम पंचायत सदस्यों की उपस्थिति के बिना फर्जी हस्ताक्षर करके गांव के विकास कार्यों के नाम पर लाखों रुपए गबन कर लिए हैं

तथा अपने चहते ठेकेदार से मिली भगत करके गांव में सितंबर 2023 में शासन की अनुमति के बिना टेंडर बिना प्रस्ताव के कूड़ा प्लांट बनाकर पहले ही तैयार कर दिया! वह भी अभी तक सुचारू नहीं किया जा सका! इसमें भी अधिक खर्च दिखाते हुए फर्जी बिल बनाकर सरकारी धन का गबन किया गया! सरकार द्वारा गांव में स्टेडियम के नाम पर लाखों रुपए ग्राम पंचायत निधि में भेजे गए सचिव ने स्टेडियम में कार्य पूरा कंपलीट दिखा दिया! मौके पर स्टेडियम अभी तक पूरा ही नहीं हुआ! इसमें भी खर्चे से अधिक बजट दिखाकर फर्जी बिल बना दिए!

गांव में कराए गए विकास कार्यों का टेंडर से संबंधित विज्ञापन प्रकाशित नहीं कराया गया!

गांव में कितने प्रकार के विकास कार्य हुए हैं उन्हें प्रकाशित करने के लिए कोई बोर्ड नहीं लगाया गया!

ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा गांव के विकास कार्यों से संबंधित जानकारी मांगने पर ग्राम पंचायत सचिव गाली गलौज वं दुर्व्यवहार करता है! तथा ग्राम पंचायत सचिव एक वर्ष में दो बार ही गांव के ग्राम पंचायत सचिवालय पर कुछ देर के लिए ही दिखाई देता है! गांव के मुख्य मार्गों पर गंदगी के बड़े-बड़े ढेर लग गए हैं दुखी होकर ग्रामीणों ने सोमवार को गांव के ग्राम पंचायत सचिवालय पर सचिन के लापता होने के पोस्टर लगा कर आक्रोश जाहिर किया है!

इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव धर्मेंद्र का कहना है कि ग्रामीणों के आरोप निराधार है अधिकारियों से सरकारी धन के गबन करने की जांच कराई जाए इसके लिए वह तैयार है

वह गांव में कितनी बार जाते हैं उनके पास जीपीआर सिस्टम मे रिकॉर्ड दर्ज है।

इसे भी पढ़ें कृषक रजिस्ट्रेशन में लापरवाही करने वाले 14 सहज जन सेवा केंद्र संचालकों की आईडी की गई निरस्त

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS