Home » क्राइम » जागरूकता ही साइबर अपराध को रोकने का तरीका

जागरूकता ही साइबर अपराध को रोकने का तरीका

थाना प्रभारी बहसूमा ने बताया जागरूकता साइबर अपराध को रोकने के लिए सबसे बड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

युवाओं को साइबर क्राइम के क्षेत्र में जानकारी रखने की आवश्यकता है।

कम पढ़े-लिखे लोग साइबर क्राइम के चक्कर में फस रहे हैं क्योंकि पूर्णता जानकारी नहीं होती आधी अधूरी जानकारी रखने वाले लोग ही ज्यादा क्राइम में फंस जाते हैं।

आए दिन साइबर क्राइम के जाल में लोग फंसते जा रहे हैं।

ऐसे में साइबर ठगों से बचाव के लिए जागरुकता ही सबसे बड़ी सावधानी है।

इसलिए स्वयं जागरूक हो और दूसरों को भी जागरूक करें। यह बात थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने नागरिकों व ग्रामीणों को पत्रकारों के द्वारा जानकारी देते हुए कही। साइबर जागरूकता अभियान के तहत थाना प्रभारी इंदु वर्मा के द्वारा पुलिस टीम के साथ नगर में मुख्य तिराहों, चौराहों के साथ शैक्षणिक संस्थाओं के तहत कोचिंग सेंटरों में पहुंचकर छात्र छात्राओं व नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।

थाना प्रभारी ने इंदु वर्मा ने बताया कि साइबर अपराध में ठगी करने वाले बदमाश वर्तमान परिवेश में पैसों की ठगी, ब्लैकमेलिंग करने के अपराध में विभिन्न तरीके खोजकर आम लोगों को अपना शिकार बनाते हैं ।

इससे बचने के लिए हम लोगों की सतर्कता ही आपकी ढाल बन सकती है साइबर अपराधों की प्रवृत्ति से जागरूक होकर सुरक्षित रह सकते हैं उन्होंने कहा कि इस तरह के फ्रॉड से और साइबर अपराधों से बचने के लिए स्वयं जागरूक रहें और अपने आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी जागरूक करना हम सभी की जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि अधिकतर लोग जानकारी के अभाव में अपनी बैंकों में जमा पूंजी इन्ही साइबर अपराधियों के जरिए गंवा रहे हैं उन्होंने कहा कि कभी भी पुलिस या कोई अन्य सुरक्षा एजेंसी डिजिटल अरेस्ट नहीं करती है साइबर अपराधी भोले वाले लोगों को इसी का डर दिखाकर उनके खाते से रुपया ट्रांसफर करवा लेते हैं जबकि किसी तरह का पुलिस द्वारा डिजिटल अरेस्ट नहीं किया जाता है उन्होंने कहा कि अगर ऐसे में किसी का कॉल आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दे।

थाना प्रभारी ने कहा इस तरह बचे साइबर ठगी से

1.अज्ञात व्यक्ति द्बारा ओटीपी मांगे जाने पर ओटीपी कभी न दें।

2.स्वयं के एटीएम कार्ड की गोपनीयता बनाए रखें।

3.अनजान व्यक्ति के विडियो कॉल रिसीव न करें।

4 ऑनलाइन खरीदीं बिक्री पर सावधानी रखें।

5 ऑनलाइन दिखने वाले लुभावने ऑफर पर सावधानी रखें।

6.लोन एप्स, जाब, ओएलएक्स फ्रॉड आदि से सावधानियां रखें।

7.क्रेडिट कार्ड -डेबिट कार्ड के प्रयोग में सावधानियां रखें।

8.सिम एक्टीवेशन के नाम पर फर्जी कॉल से सावधानी के संबंध में चर्चा कर जागरूक रहना चाहिए। जिससे कि साइबर अपराधी ठगी, ब्लैकमेलिंग का शिकार न बना पाएं।

9.अगर कोई धोखाधड़ी हो जाती है तो तत्काल साइबर हैल्प लाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।

10.उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आप कहीं ऐसी जगह है जहां होटल या सार्वजनिक स्थल पर गए हैं तो वहां अपना मोबाइल फोन किसी अन्य व्यक्ति के पास न रखें वह व्यक्ति आपका एप के जरिए आपका संपूर्ण डाटा चोरी कर सकता है।ऐसे में सावधान और जागरूक रहना आवश्यक है।

बहसूमा मेरठ संवादाता

इसे भी पढ़ें ग्रामीणों ने गांव के पंचायत घर पर सचिव के लापता होने के पोस्टर चस्पा किये

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News