गुरु गोविन्द सिंह का प्रकाश पर्व राहगीरों को बांटा गया लंगर।
मवाना मेरठ संवादाता आरके विश्वकर्मा
सिक्ख धर्म के दसवें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविन्द सिंह जी का सोमवार को प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर के लिए बीती चार तारीख को मवाना के मौहल्ला हीरालाल स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग में तीन दिवसीय अखंड पाठ का आयोजन किया गया था जिसके तीसरे दिन सोमवार को भोग के साथ समापन कर दिया गया। इसके बाद गुरुद्वारा साहिब के बाहर अटूट लंगर बरताया गया। गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सुरजीत सिंह ने बताया कि तीन दिन तक लगातार अखंड पाठ का श्रवण संगत ने किया तथा सोमवार को अटूट लंगर बरताया गया। उन्होंने आगे बताया कि गुरु गोविन्द सिंह जी जैसा योद्धा पूरे संसार में कोई दूसरा नहीं है उन्होंने अपने जीवनकाल में 14 युद्ध लड़े तथा सभी युद्धों में विजय हासिल की। देश धर्म के लिए गुरु गोविन्द सिंह जी ने पूरा परिवार न्यौछावर कर दिया उन्होंने ही पंज प्यारों को पहले अमृत छकाया बाद में उनसे खुद अमृत छका इसलिए ही कहा जाता है कि वाह वाह गोविंद सिंह आपे गुरु चेला उन्होंने मुगलों के खिलाफ जमकर आवाज बुलंद की साथ ही नारा दिया कि सवा लाख से एक लड़ाऊं चिड़िया से मै बाज लड़ाऊं ता गोविंद सिंह नाम कहाउ आज पूरे विश्व में उन्हें याद कर धूमधाम से उनका प्रकाश पर्व (जयंती) मनाई जा रही है। लंगर बरताने में सरदार गुरचरण सिंह, कुमार गौरव, बॉबी अरोड़ा, विकास गुंबर, अजय जसूजा, गुरजीत सिंह, दीपक अरोड़ा, दीपक बजाज, हर्ष माटा, राजेश खन्ना, कमलेश अरोड़ा, शालू सेठी, रिम्पी अरोड़ा, शिवानी अरोड़ा का विशेष सहयोग रहा।
इसे भी पढ़ें एनईपी व एनसीएफ़ के उद्देश्यों पर हुआ कार्यशाला का आयोजन किया गया