स्वच्छ कुंभ, स्वस्थ कुम्भ, हरित कुम्भ के लिए एक थाली, एक थैला
स्वच्छ कुंभ, स्वस्थ कुम्भ, हरित कुम्भ 2025 प्रयागराज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाये गए “एक थाली, एक थैला” महाअभियान में बिहार खंड से आपेक्षित 100 थाली एवं 100 थैला खंड के सभी उत्तरदायी कार्यकर्ताओ के सहयोग एवं हिन्दू समाज से संग्रहित करके आज जिला बैठक में उपस्थित माननीय जिला संघ चालक देवेंद्र जी, विभाग धर्मजागरण प्रमुख श्रीमान विनोद जी, जिला प्रचारक श्रीमान सतीश जी, जिला कार्यवाह श्रीमान अजेय जी भाई साहब को खंड कार्यवाह बिहार मुनीश मिश्र ने थाली एवम थैला देकर महाअभियान को गति प्रदान किया।साथ मे खंड संघचालक रामराज जी रामसेवक जी, करुरेन्द्र जी, अनूप जी,अभय जी, कृष्ण गोपाल जी आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें हर्षोउल्लास के साथ गुरु गोविन्द सिंह जी मनाया गया