गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के चलते गुरुद्वारा साहिब में अखण्ड पाठ लंगर का आयोजन किया गया
मवाना : सिक्ख धर्म के दसवें गुरु दशम पिता दशमेश खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर मवाना के पंजाबी गुरुद्वारे में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब को दुल्हन की तरह सजाया गया साथ ही रागी जत्थों ने अपने भजनों से समा बांध दिया।मवाना के मौहल्ला हीरालाल में स्थित पंजाबी गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग में सोमवार देर रात तक गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के चलते धार्मिक कार्यक्रम किए गए। गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सुरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुद्वारा साहिब में बीती चार तारीख से छह तारीख तक अखंड साहिब का पाठ आयोजित किया गया था, जिसका सोमवार को समापन हो गया। इसके चलते सोमवार दोपहर के समय जहां गुरुद्वारा साहिब के बाहर सिक्ख संगत ने आने जाने वाले राहगीरों को लंगर बांटा दूसरी ओर शाम के समय रागी जत्थों ने गुरु गोविन्द सिंह जी की कुर्बानी पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन के बारे में बताया इसके बाद गुरुद्वारा साहिब में ही गुरु के अटूट लंगर का भी आयोजन किया गया। इस दौरान सरदार ईश्वर सिंह,सुरजीत सिंह,कपिल रहेजा,गुरचरण सिंह,महेंद्र जग्गी, दर्शन सिंह, सौरभ मक्कड़,जस्सी सिंह,दीपक बजाज,हर्ष माटा, भरत अरोड़ा,दीपक अरोड़ा, गौतम भारद्वाज, संजय मेहता, गौरव मक्कड़,सुनील छाबड़ा,हार्दिक अरोड़ा,पंकज कालरा,गगन कौर,आंचल मक्कड़,निधि मक्कड़,सीमा मक्कड़,मनमीत सिंह,वंश कालरा,दक्श कालरा, गुरजीत सिंह,दिव्या मलिक,सीरत अरोड़ा,वियान बजाज,प्रिशा बजाज,सहज अरोड़ा आदि मौजूद रहे।
संवाददाता मवाना प्रिंस
इसे भी पढ़ें गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के चलते गुरुद्वारा साहिब में अखण्ड पाठ लंगर का आयोजन किया गया