मार्निंग रेड/संयोजन विच्छेदन अभियान
विद्युत वितरण खण्ड-मवाना के अन्तर्गत ग्राम बना में बडे बकायेदारों के विद्युत विच्छेदन हेतु विवादित क्षेत्र होने के कारण विजिलेंस टीम ग्रामीण मेरठ के साथ संयुक्त रूप से मार्निंग रेड/बकाया विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की गई।
रेड अभियान में 6 अद्द परिसरों में 1 लाख से ऊपर, 4 नम्बर 50 हजार से ऊपर, 15 नम्बर 10 हजार से ऊपर 35 नम्बर विद्युत विच्छेदन एवं 25 नम्बर ओ०टी०एम० रजिस्ट्रेशन तथा रू0 2.20 लाख की धनराशि जमा कराई गई।
अभियान में कुल 100 संयोजनो की जाँच की गयी।
जाँच टीम में कृष्णमुरारी विन्द, उपखण्ड अधिकारी फलावदा, विनय कुमार, उपखण्ड अधिकारी, मवाना, नरेन्द्र कुमार वास, अधिशासी अभियन्ता (वाणिज्यक), प०वि०वि०नि०लि०, मेरठ तथा नगर प्रभारी निरीक्षक पुलिस प्रवर्तनदल ग्रामीण मेरठ एवं सम्बन्धित अवर अभियन्ता एवं स्टाफ उपस्थित रहा।
संवादाता मेरठ मवाना