फर्जी एटीएम कार्ड व आधार कार्ड के साथ चोरी की बाइक भी हुई बरामद गैंगस्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे
उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद कौशांबी के सैनी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने गस्त के दौरान कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से लोगों को चूना लगाने वाले अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से बड़ी मात्रा में फर्जी एटीएम और आधार कार्ड सहित चोरी की बाइक बरामद हुई हैं पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम प्रतापगढ़ निवासी शहबान खान पुत्र तजम्मुल बताया है।
आपको बताते चलें सिराथू चौकी इंचार्ज मनोज तोमर अपने हमराहियों के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इस दौरान नगियामई मोड़ के पास संदिग्ध व्यक्ति दो पहिया बाइक के साथ दिखा जिसे रोककर तलाशी लेने पर उसके पास से कई फर्जी एटीएम कार्ड और आधार कार्ड मिले पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ करते हुए अपराधी की कुंडली खंगालनी शुरू की तो अपराधी शहबान खान पर कई जिलों में गैंगस्टर सहित अन्य गंभीर धाराओं में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज थे। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी इंचार्ज सिराथू मनोज तोमर के साथ कांस्टेबल पंकज यादव, कांस्टेबल इंद्रेश चौधरी,कांस्टेबल पवन तोमर, कांस्टेबल लोकेंद्र, कांस्टेबल विजय कुमार मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें यूपी में IAS अफसरों के हुए स्थानातरण