Home » लाइफस्टाइल » गिरते जल स्तर से बढी लोगों की समस्या

गिरते जल स्तर से बढी लोगों की समस्या

संवाददाता /उमेश चंद्र साहू

प्रयागराज : जिले के ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के अंतर्गत बिछिया, ककरहिया, भवानीपुर इत्यादि गांव में गिरते जलस्तर के कारण लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। जल हमारे जीवन में बहुत ही उपयोगी है। बिना जल के हमारा जीवन अधूरा है। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती है। जीवन में सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिए जल की आवश्यकता होती है। पानी का हमारे जीवन में बहुत ही ज्यादा महत्व है। धरती का तीन चौथाई भाग जल से घिरा हुआ है। किंतु इसमें से 97% पानी खारा है जो पीने योग्य नहीं है। पीने योग्य पानी की मात्र 3% है। इसमें भी 2% पानी बर्फ के रूप में है ।आज हम आधुनिक जीवन में जिस तरह समरसेबल का लगभग हर घर में जिस तरह उपयोग किया जा रहा है आने वाले दिनों में जल की कमी विकराल रूप ले लेगी समरसेबल के द्वारा जहां दो बाल्टी पानी की आवश्यकता है ।वहां पर 10 बाल्टी पानी निकालते हैं जिससे जल स्तर धीरे-धीरे नीचे की ओर गिरता जा रहा है। कहीं कहीं पर देखने को मिल जाता है गाड़ी धुलाई में जानवरों को नहलाने में और खुद को खुद के स्नान में बहुत सारा पानी बर्बाद किया जाता है। जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है देश के कई हिस्सों में पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। दिन प्रतिदिन यह समस्या पहले के मुकाबले बढ़ती जा रही है। विश्व में 1.10 अरब लोग दूषित जल पीने को मजबूर हैं। और साफ पानी के बगैर अपना जीवन गुजार रहे हैं।

1600 से ज्यादा प्रजातियां जल प्रदूषण के कारण लुप्त होने के कगार पर है। सरकार और आम जनता दोनों के लिए चिंता का विषय है इस दिशा में निर्णायक कदम उठाने की सख्त जरूरत है।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News