पचासों लाख रुपए खर्च करके किया विवाह फिर भी विवाहिता को करते हैं प्रताड़ित दर्ज कराया मुकदमा
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले में जगत जननी मतेश्वरी पार्वती जी की कहावत आज सत्य होती दिख रही है जगत जननी मां पार्वती ने अपने माता मैना से जी से कहा था कि हे मातेश्वरी आप मेरे जीवन के बारे में तनिक भी अथवा लेश मात्रा भी सोच न करें मैं जहां जाऊंगी चाहे जहां जाऊंगी जो मेरे लिलार में दुख सुख लिखा होगा मैं चाहे जहां जाऊंगी मुझे वही मिलेगा मां जगत जननी पार्वती जी के बातों को सुनकर जगत जननी मातेश्वरी पार्वती की मां मैना ने पुत्री की बातों को सुनकर सहम गई और सांप बिच्छू जटाधारी भभूति को रमाने वाले भगवान शंकर जी के साथ विवाह कर दिया भगवान शंकर जी के साथ विवाह हो जाने से मां जगत जननी पार्वती जी को जीवन का सारा सुख प्राप्त हुआ और गणेश भगवान का जन्म हुआ जो आज सर्वप्रथम पूजनीय है।
कन्याओं और बेटियों के जीवन का साथी माता-पिता या भाई बंधु परिवार नहीं हो सकता है कन्याओं और बहन बेटियों के लिलार में दुख सुख जो लिखा है चाहे जहां जाएगी उसे वहीं दुख सुख प्राप्त होता है इसी तर्ज पर प्रयागराज जनपद के फाफामऊ थाना क्षेत्र के शांतिपुरम निवासी स्वती मिश्रा पुत्री गोविंद मिश्रा के साथ हुआ स्वाती मिश्रा के पिता गोविंद मिश्रा ने अपनी बेटी के विवाह में 50 लाख से ऊपर खर्च कर मयंक पांडेय पुत्र वीरेंद्र कुमार पांडेय निवासी आनंदी कोठी 54 / 63 पान दरीबा जसरा सेनगंज थाना कोतवाली प्रयागराज के साथ हिंदू जीत रिवाज के साथ 13 फरवरी 2023 को संपन्न किया था विवाहिता के पिता ने अपने हैसियत से बढ़कर 50 लाख रुपए से ज्यादा खर्च कर बेटी को विदा किया लेकिन विवाहिता के ससुर वीरेंद्र, चचिया ससुर राजकुमार, चचिया सास पूनम, जेठ प्रतीक, जेठानी अंकिता, नंनद प्रगति पांडे व देवर प्रियंका पांडे, देवरानी शिवानी, पति मयंक पांडेय को 50 लाख रुपए से ऊपर के पैसे नगद और सामान पाने के बावजूद भी संतोष नहीं हुआ और विवाहिता से अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे और यहां तक की विवाहिता के साथ मारपीट करने लगे विवाहिता ने आप बीती अपने पिता से बताई पिता ने विवाहिता को समझाया कि सब कुछ ठीक-ठाक हो जाएगा और फिर से विवाहिता को ससुराल भेज दिया ससुरालियों ने 29 अगस्त 2024 को विवाहिता के साथ मारपीट करते रहे और विवाहित तब तक गर्भवती हो गई विवाहिता के तबीयत खराब होने पर विवाहिता के पति ने विवाहिता को दवा लाकर खिला दिया जिससे विवाहिता का गर्भ नष्ट हो गया और विवाहित गंभीर रूप से बीमार हो गई विवाहित अपने फोन के जरिए अपने भाई को फोन कर बुलाया और अपने भाई के साथ अपने मायके चली आई काफी दिन बीत जाने के बाद विवाहिता के ससुरालियों ने विवाहिता की कोई खबर नहीं ली विवाहिता अपने ससुरालियों से आहत होकर फाफामऊ थाना में ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
इसे भी पढ़ें पहचान बनाकर किया धोखाधड़ी