Home » क्राइम » पत्नी से दहेज की मांग कर रहे पति की शिकायत

पत्नी से दहेज की मांग कर रहे पति की शिकायत

पत्नी से दहेज की मांग कर रहे पति की शिकायत करने पहुंचे परिजन।

पीड़िता ने बताया से दो लाख रुपए लाकर दे, नहीं तो तलाक दूंगा,

 

मोहल्ला मुन्नालाल निवासी महिला गुलाब शाह पत्नी मोहम्मद साजिद ने थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थनापत्र देकर हैलेन गेट कॉलोनी गुरु नानक हॉस्पिटल दिल्ली के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ 9 वर्ष पहले हुई थी शादी के बाद से प्रार्थना के ससुराल वाले प्रार्थना की साथ फैमिली का पत्नी बाली मोहम्मद प्रार्थनी का पति दहेज कम मिलने के नाम पर प्रार्थनी को शारीरिक में मानसिक प्रताड़ित करने लगा उक्त लोगों प्राणी से₹300000 में बाइक की मांग करने लगे प्रार्थी व प्राथमिक के माई के वाले जैसे तैसे लगभग 8 में 8 महीने पहले साजिद को ₹100000 मौलाना मवाना के हाथ से दिलवाई प्राथमिक को शादी से दो बच्चे हुए प्रार्थना का पति साजिद प्रार्थनी को अपने साथ लेकर प्रार्थनी के मायके में आया और प्राथमिक को मायके में ही छोड़ कर उसी दिन वहां से चला गया चार दिन बाद अपनी ससुराल दिल्ली गई तो प्रार्थना के पति ने प्रार्थनी को घर से यह कहकर भगा दिया कि ₹200000 लेकर अपने मायके से नहीं तो तुझे तलाक दे दूंगा, पीड़िता का पति बार-बार तलाक की धमकी देता है और प्राथमिक के पिता हाजी शमशाद बीमार व्यक्ति है पूर्व में भी पिता के साथ मारपीट कर चुका है यह कहकर डरा रहा है कि मैं पहले ही एसएसपी मेरठ के यहां प्रार्थना पत्र दिया रखा है तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते प्रार्थना के एक बच्चा 6 मा का, एक बच्चा 6 साल का है प्रार्थना जाए तो कहां जाए प्रार्थी ने थाना प्रभारी मवाना के सामने मदद की गुहार लगाई थाना प्रभारी मवाना ने तुरंत फैंटम भेजकर बताएं स्थान पर भेजो उसे समय तक आस मोहम्मद वहां से गायब हो चुका था।

संवादाता मेरठ मवाना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News