परिवार का विवाद पहुंचा थाने थाना।
प्रभारी ने दोनों पक्षों की बात सुनकर अधिवक्ता के आने पर दोनों पक्ष साथचले गए।
मिथिलेश पत्नी सुरेंद्र ग्राम भीष्म नगर भैंसा ने थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर बताया प्रार्थना एक विधवा महिला है प्रार्थी के पति के नाम से एक 12 अपनी निजी थी जिसको पति की मृत्यु के बाद से प्रार्थना के देवर रिशिपाल में जितेंद्र उनके बच्चे जबरदस्ती प्रार्थना की उक्त 12 पर अनाधिकृत रूप से कब जाने की फ्रॉक में लगे हुए हैं प्राथमिक को अपनी भूमि की सिंचाई भी नहीं करने देते उल्टे प्राथमिक के बच्चों के साथ गाली गलौज मारपीट धमकी देते हैं, ट्यूबवेल हमारे भाई की थी जो हमारी हो गई नहीं छोड़ेंगे। इन्होंने ट्यूबवेल की डुप्लीकेट चाबी बनवा रखी है जब चाहे जब 12 चलाकर अपने खेतों में सिंचाई कर लेते हैं जब बिजली का बिल प्रार्थना का स्वयं भुगतना पड़ता है प्रार्थना अपने बच्चों के साथ अपने घर पर बैठी थी तो करीब 8:00 बजे रिशिपाल जितेंद्र पुत्र कर्ण शक टू संगीता पत्नी जितेंद्र मंजू पत्नी रिशिपाल दीपांशु पुत्र जितेंद्र आदि अपने हाथों में लाठी डंडे लेकर और आते ही बद्दी बद्दी गालियां देने लगे प्रार्थना देने से मना किया तो प्रथनी के बच्चों को गली में की बार खींचकर मारपीट की दीपांशु पुत्र जितेंद्र पर पहले भी थाना मवाना में केस दर्ज हैं प्रार्थना बीमार रहती है उसके साथ भी मारपीट की प्रार्थना डर के साइन में जी रही हैप्रार्थना में उसके बच्चों में लड़की करती के बीच छोटे आई है प्रार्थना ने थाना पुलिस सनी नहीं कर रही एस एस पी मेरठ को प्रार्थिनी ने बताया प्रार्थिनी व प्राथमिक के बच्चों को जान का खतरा बना हुआ है थाना प्रभारी मवाना ने पीड़िता की बात सुनकर दोनों पक्षों को बुलाकर बात सुनी और और उनके अधिवक्ता के साथ समझौता हो ऐसी वार्ता की।
संवादाता मेरठ मवाना