Home » क्राइम » पति-पत्नी का विवाद पहुंचा थाने थाना प्रभारी

पति-पत्नी का विवाद पहुंचा थाने थाना प्रभारी

पति-पत्नी का विवाद पहुंचा थाने थाना प्रभारी ने काफी नसीहत देकर सही से साथ रहने की सिख देकर दोनों को खाने से भेजा

नीलम पत्नी मनोज ने थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर बताया प्रार्थना का पति आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता है पुत्री का भी शराब के नशे में हाथ तोड़ दिया पीड़िता के परिजनों को पता लगा मौके पर पहुंचे पिता के साथ भी की अभद्रता पीड़िता अपने पिता के साथ मां ने थाने पहुंची आप बीती थाना प्रभारी मवाना को बताया थाना प्रभारी मवाना ने दोनों से बात करते हुए समझा सुबह दोनों को समझा बूझकर आगे से ऐसी भविष्य में गलती न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया नहीं तो जेल भेज दिया जाएगा।
पीड़िता ने बताया पीड़ित के पति को हरि जो होमगार्ड का में नौकरी करने वाला है फोन कर बुलाता है और दारु पीने का उत्साह आता है अगर इस व्यक्ति को टाइट किया जाए तो मेरा पति ऐसी हरकत नहीं करेगा वैसा मुझे विश्वास है।

संवादाता मेरठ मवाना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News