Home » खेल » कुर्ता-पायजामा पहनने पर गोल्फ क्लब में एंट्री से रोका, आईआईए के पूर्व प्रेसिडेंट ने जताई नाराजगी

कुर्ता-पायजामा पहनने पर गोल्फ क्लब में एंट्री से रोका, आईआईए के पूर्व प्रेसिडेंट ने जताई नाराजगी

संजीत मिश्रा की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश लखनऊ इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन लखनऊ चैप्टर के पूर्व चेयरमैन प्रशांत भाटिया को कुर्ता-पायजामा पहने होने के कारण गोल्फ क्लब में प्रवेश करने से रोक दिया गया। इस पर उन्होंने आपत्ति जताई। वह चेयरमेंस की बैठक में शामिल होने के लिए क्लब पहुंचे थे। उन्होंने गोल्फ क्लब के ड्रेसकोड में कुर्ता-पायजामा को शामिल करने के लिए अध्यक्ष से बात की।

प्रशांत भाटिया का कहना है कि रविवार सुबह जब वह गोल्फ क्लब पहुंचे तो प्रबंधकों ने उनके कुर्ता-पायजामा पहने होने पर आपत्ति दर्ज कराई। भारतीय परिधान पहने होने के कारण रोके जाने पर मैंने कड़ी नाराजगी जाहिर की। आईआईए के मौजूदा डिविजनल चेयरमैन ने उनके लिए नया लोअर मंगवाया पर, उन्होंने उसे पहनने से इनकार कर दिया। वह कुर्ता-पायजामा में ही बैठक में शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि जब पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, किसी क्लब और सार्वजनिक जगह पर भारतीय परिधानों पर प्रतिबंध दुर्भाग्यपूर्ण है। यह हमारी संस्कृति और भारतीयता का अपमान है। उन्होंने गोल्फ क्लब के अध्यक्ष मुकुल सिंघल को फोन कर ड्रेस कोड के नियमों में संशोधन कर तत्काल प्रभाव से भारतीय परिधान को सम्मिलित करने को कहा।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News