सराय अकिल सीएचसी में रक्तदान शिविर : 10 बच्चों को गोद लेकर पोषण किट प्रदान, ‘निक्षय पोषण योजना’ को नई ऊंचाई
रिपोर्टर अमित कुमार
कौशाम्बी–: सराय अकिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बुधवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संजय कुमार और चायल एसडीएम योगेश कुमार गौड़ विशेष रूप से मौजूद रहे। शिविर में सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार तिवारी, डॉ. वैभव आनंद, पत्रकार धीरज पाठक और आशीष शर्मा समेत कई अन्य लोगों ने रक्तदान कर समाज सेवा का उदाहरण पेश किया।
शिविर की खासियत रही ‘निक्षय पोषण योजना’ के तहत टीबी रोगियों को मदद देने की पहल। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार तिवारी, डॉ. वैभव आनंद, डॉ. राम लोलारक, डॉ. सुभाष गौड़ और डॉ. नियाजउद्दीन ने 10 बच्चों को गोद लिया। इन बच्चों को पोषण किट प्रदान की गई, ताकि उनके पोषण स्तर में सुधार हो सके और बीमारी से लड़ने में मदद मिले।
‘निक्षय पोषण योजना’: टीबी रोगियों के लिए जीवनरक्षक पहल
निक्षय पोषण योजना, भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है, जो तपेदिक (टीबी) रोगियों को पोषण सहायता प्रदान करती है। इसके तहत हर पंजीकृत टीबी मरीज को उपचार अवधि के दौरान प्रतिमाह 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। इस राशि का उद्देश्य मरीजों को उचित पोषण प्रदान कर उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाना है।
सराय अकिल सीएचसी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने न केवल रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाई, बल्कि टीबी उन्मूलन की दिशा में एक प्रेरणादायक संदेश भी दिया। चायल एसडीएम योगेश कुमार गौड़ ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “यह कदम समाज के कमजोर वर्ग को संबल देने की दिशा में बेहद सराहनीय है।
- स्थानीय पत्रकारों और चिकित्सकों की पहल
कार्यक्रम में पत्रकार धीरज पाठक और आशीष शर्मा समेत स्थानीय चिकित्सकों ने सक्रिय भागीदारी की। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने कहा, “हमारा उद्देश्य न केवल इलाज, बल्कि रोगियों को हर संभव सहायता प्रदान करना है। रक्तदान और पोषण सहायता जैसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम हैं।
- समुदाय में जागरूकता और सहयोग का संदेश
यह आयोजन क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण है। टीबी रोगियों के लिए निक्षय पोषण योजना और बच्चों को गोद लेकर पोषण किट प्रदान करना, सीएचसी के समर्पण को दर्शाता है। इस पहल से न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि पूरे जिले में प्रेरणा का संचार हुआ।
इसे भी पढ़ें महाकुंभ 2025 कौशांबी की पुलिस ने तैयारियों में कसी कमर