Home » क्राइम » दबंगों ने पुलिस पर ही कहर बनकर टूट पड़े दुकानदार दुकान बंद कर हुए गायब

दबंगों ने पुलिस पर ही कहर बनकर टूट पड़े दुकानदार दुकान बंद कर हुए गायब

दबंगों ने पुलिस पर किया हमला हमले होते देखकर दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर हुए गायब 

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना क्षेत्र का पूरा मामला है दबंगों को बढ़ावा देने वाली पुलिस को दबंगों ने ही हमलावर बनकर पुलिस पर टूट पड़े जिससे कुछ पुलिस वालों को गंभीर चोटें आई है ताजा मामला पट्टी प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र का है जहां उपनिरीक्षक शुभम सिंह मय हमराह पुलिस बल के साथ थाना से रवाना होकर जांच पड़ताल एवं अवैध वाहन चेकिंग के लिए पहुंचे तभी मुखबिरो से सूचना मिली कि तनुज मेडिकल स्टोर के सामने चार पहिया वाहन सवार कुछ व्यक्ति झगड़ा कर रहे हैं सूचना पर उपनिरीक्षक मंगलवार के दिन समय लगभग 6:30 बजे शाम मौके पर पहुंचे तो देखा कि वाहन संख्या एम एच 48 ए 7957 मारुति अर्टिगा व वाहन संख्या यूपी 72 ए टी 9496 गाड़ी खड़ी है जिस पर सवार पांच व्यक्ति आपस में झगड़ा कर रहे थे विवाद का कारण जानने के लिए पुलिस ने प्रयास किया तो प्रतिरोध सिंह उर्फ बंटी सिंह पुत्र अनिल सिंह व अश्वनी सिंह उर्फ महाकाल पुत्र अजय सिंह निवासी बीवीपुर और युवराज पांडे पुत्र अज्ञात निवासी दशरथपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ व एफाज आलम उर्फ चुन्नू पुत्र सिद्धीक आलम व धीरज पाठक पुत्र अयोध्या पाठक निवासी कस्बा पटृटी प्रतापगढ़ और अन्य चार-पांच व्यक्ति और जिनका नाम व पता अज्ञात एक राय होकर पुलिस कर्मियों को गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगे और सरकारी कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करने लगे।

आपको बताते चलें पुलिस वालों ने समझाने का भरकस प्रयास किया लेकिन हमलावरों ने पुलिस पर एकाएक टूट पड़े जिससे हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हमला होते देखकर आसपास की दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद कर भागने लगे और सड़क पर चल रहे जनता में अपरा तफरी मच गई। पुलिस कर्मी अपने आप को भयभीत और जान लेवा हमला होते देखकर उच्च अधिकारियों को सूचना दी सूचना पाकर उच्च अधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस बल भेजा पुलिस बल के पहुंचते ही हमलावर भागने में सफल हो गए यदि पुलिस बल नहीं पहुंचता तो हमलावर हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार को जान से मार डालते उप निरीक्षक शुभम सिंह ने सभी आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़ें थाना प्रभारी ने 20 लोगों को ठंड से बचाव हेतु कंबल का वितरण किया गया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News