Home » बिज़नेस » व्यापारियों की पीड़ा सुनने पहुंचे पूर्व विधायक धीरज ओझा

व्यापारियों की पीड़ा सुनने पहुंचे पूर्व विधायक धीरज ओझा

व्यापारियों की पीड़ा सुनने पहुंचे पूर्व विधायक धीरज ओझा

संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र

पूर्व विधायक धीरज ओझा पहुंचे रानीगंज तो उधर सैकड़ो से अत्यधिक व्यापारियों ने अपनी अपनी पीड़ा को सुनाया तो पूर्व विधायक धीरज ओझा ने दिया आश्वासन अब नहीं हटने देगे दुकाने।

लिखित रूप से व्यापारियों ने अपनी पीड़ा को पूर्व विधायक धीरज ओझा को लिखित दिया इसके बाद तत्काल पूर्व विधायक ने थाना प्रभारी से बात कर मौके पर बुलाया एवं कहा कि हम उच्च अधिकारियों से बात करेंगे तब तक दुकान ना हटाई जाए।

पूर्व विधायक धीरज ओझा ने बताया कि उच्च अधिकारियों से बात हुई है कल 3:00 बजे दिन बृहस्पतिवार को क्षेत्राधिकारी रानीगंज व उपजिलाधिकारी रानी गंज एवं पीएनसी ठेकेदारों से बात की है बैठक करके व्यापारियों के लिए हम बात करेंगे हर संभव मदद भी करेंगे लगभग 50 से अत्यधिक व्यापारियों ने लिखित रूप से प्रार्थना पत्र दिया है उसमे संज्ञान लिया है।

रानीगंज पूर्व विधायक के पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने धीरज ओझा जिंदाबाद के लगाए नारे तो वही वर्तमान विधायक आरके वर्मा मुर्दाबाद के लगे नारे,और उधर तीन दिनों से गरज रहा रानीगंज में बुलडोजर।

इसे भी पढ़ें दबंगों ने पुलिस पर ही कहर बनकर टूट पड़े दुकानदार दुकान बंद कर हुए गायब

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News