मवाना कस्बे के पक्का तालाब पर शमा परवीन के मकान में घुसा पहाड़े को पकड़ कर ले जाते वन विभाग के कर्मचारी।
मवाना कस्बे के मोहल्ला काबली गेट के पक्का तालाब में समाजसेवी शमा परवीन के मकान में आज घुसा पहाड़ा किसको देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए शमा परवीन ने सर्वहित भारत समाचार पत्र के संवाददाता को फोन पर सूचना दी संवाददाता ने तुरंत ही मवाना थाने को सूचना दी, वन विभाग के अधिकारी को भी फोन पर सूचना दी कुछ समय बाद मुंह के पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने पहाड़ी को बांधकर हस्तिनापुर सेंचुरी के लिए ले गए मौके पर फेफड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठा रही।
पहाड़ी को कुछ छोटे भी आई हुई है जैसे भगत रहा उसकी चोट लगी है।
संवादाता मेरठ मवाना
Post Views: 46