Home » खास खबर » आयोजित बोर्ड बैठक में एक करोड़ के सात प्रस्ताव सर्वसम्मति

आयोजित बोर्ड बैठक में एक करोड़ के सात प्रस्ताव सर्वसम्मति

आयोजित बोर्ड बैठक में एक करोड़ के सात प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास
फोटो परिचय:-बोर्ड बैठक में बैठे चैयरमेन ईओ एवं सभासदगण
बहसूमा। आदर्श नगर पंचायत में संपन्न हुई बोर्ड बैठक में सरसम्मती से एक करोड़ के सात प्रस्ताव सरसम्मती से पास किये गये। जिसमें बोर्ड बैठक में कस्बे की साफ सफाई एवं पदप्रकाश पर जोर दिया। बोर्ड बैठक की जानकारी देते हुए आदर्श नगर पंचायत के चैयरमेन सचिन सुकड़ी एवं अधिशासी अधिकारी सचिन पवार एवं वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद कामिल खा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को हुई नगर पंचायत बोर्ड बैठक में सभासदगण की मौजूदगी में एक करोड़ के सात प्रस्ताव सरसम्मती से पास किये गये। जिसमें 2023-24 से लेकर 2027-28 तक गृहकर का निर्धारण करते हुए स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें उसकी किताब बनने में 7 लाख 94 355 रुपए का अनुमानित खर्च। उसके बाद नगर में लगे अवैध कनेक्शनों पर कर्मचारियों से सर्वे कराकर बोर्ड बैठक में सूची प्रस्तुत की जायेगी। वहीं सभासद अरुण जाटव एवं सभासद राजू राठी ने वार्ड नंबर 7 एवं वार्ड नंबर 11 में बने मुस्लिम समुदाय के कब्रिस्तानों की चार दिवारी एवं सौंदर्यकरण कराये जाने का प्रस्ताव दिया। उसके बाद सभासद चीनू जाटव ने झुनझुनी मार्ग पर बने भीमराव अंबेडकर के पार्क मैं फैंसी लाइट एवं उसमें पत्थर लगाये जाने का प्रस्ताव दिया गया। उसके बाद विभिन्न स्थान पर निर्माण कार्य जैसे-वार्ड नंबर 4 में अंतरे के मकान से बाबू के मकान तक इंटरलॉकिंग कार्य, निकाय की खाली पड़ी भूमि पर चार दिवारी, जलकल हाउस में गेस्ट हाउस बनाये जाने, बाईपास पर बना नव निर्माण वार्मिका फार्म हाउस तक नाला निर्माण कार्य कराये जाने का प्रस्ताव पास सरसम्मती से किया गया। इसके अलावा 15 वां वित्त का 80 लाख रुपए के भेजे गये प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। वहीं सभासद अरुण जाटव ने लगातार नगर पंचायत में सभासद अनुपस्थित होने पर उसकी सदस्यता निरस्त कर डीएम को स्वीकृति कर भेजने का प्रस्ताव दिया गया। इसके अलावा कस्बे की साफ-सफाई पद प्रकाश पर जोर दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से सभासद राजू राठी, सभासद वीरेंद्र नागर, सभासद अरुण जाटव, सभासद चीनू जाटव, सभासद विष्णु कुमार, सभासद बलेश देवी, सभासद मोनिका देवी, सभासद दीपक गुर्जर, सभासद मोनू जाटव,सभासद पति सूरजपाल, सभासद पुत्र मनीष अहलावत कर्मचारी मुन्नालाल यादव आनंद मणि संदीप प्रजापति, विकास लांबा बिरेंद्र नागर आदि लोग उपस्थित रहे

संवाददाता मेरठ बहसूमा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News