Home » क्राइम » गैंगस्टर करता रहा 35 साल थाने पर होमगार्ड की नौकरी

गैंगस्टर करता रहा 35 साल थाने पर होमगार्ड की नौकरी

होमगार्ड की नौकरी DIG से शिकायत के बाद हुआ खुलासा आरोपी को विधिक कारवाई कर भेजा गया जेल

उत्तर प्रदेश आज़मगढ़ जिले का पूरा मामला है जहाँ नक़दू नाम का व्यक्ति नाम बदलकर फ़र्ज़ी सर्टिफिकेट बनवाकर नन्दलाल के नाम से पिछले 35 वर्षो से थाने पर होमगार्ड की ड्यूटी कर रहा था। साल 1984 मे हत्या का पहला केस दर्ज होने बाद ताबड़तोड़ अपराध करने वाले नक़दू की इलाक़े मे इतनी दहशत थी कि कोई उसके खिलाफ मुंह खोलने को तैयार नही होता था। साल 1988 मे गैंगस्टर की कार्यवाही नक़दू के खिलाफ की गई थी।

वैभव कृष्णन के पुलिस महानिरीक्षक बनने के बाद एक स्थानीय की शिकायत पर कराई गई जांच मे ये खुलासा हुआ नक़दू के खिलाफ लूट, हत्या, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधिक मामले दर्ज है। अब जाकर आरोपी को विधिक कारवाई कर जेल भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें औकात से अधिक पैसा खर्च करने के बावजूद भी ससुराल में बेटियों को नहीं मिलता है सुकून

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News