आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने हेतु आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाये गये सीसीटीवी कैमरा- प्रभारी निरीक्षक
पत्रकार विवेक कुमार मिश्र
जनपद प्रयागराज महाकुम्भ-2025 मेला के आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराने एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय व सीओ सदर करिश्मा गुप्ता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के द्वारा थाना बाघराय क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी बिहार व बूथ बैरियर पर जन सहयोग/ सौजन्य से अच्छी गुणवत्ता के लगवाये गये तीन सीसीटीवी कैमरे, होगी 24×7 घण्टे निगरानी। बाघराय प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए शुरू की गई आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाये गये सीसीटीवी कैमरा। महाकुंभ मेला 2025 के दृष्टिगत प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार थाना बाघराय क्षेत्रांतर्गत स्थानीय पर्याप्त पुलिस बल के साथ बिहार बैरियर पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों पर सतर्क नजर रखते हुये निगरानी की जा रही है एवं नागरिकों में सुरक्षा की भावना जागृत किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर बाघराय पुलिस पूरी तरह से कृतसंकल्पित है।
इसे भी पढ़ें माह दिसंबर-2024 की IGRS रैंकिंग में प्रयागराज को प्रथम स्थान